India-China Face-Off in Ladakh: राहुल गांधी के बाद अब रणदीप सिंह सुरजेवाला ने केंद्र सरकार और पीएम मोदी की चुप्पी पर उठाए सवाल
भारत-चीन के साथ सीमा पर तनाव ने हिंसक रूप ले लिया जिसके चलते इंडियन आर्मी के 20 जवान शहीद हुए हैं. चीन की इस हरकत के बाद भारत में इसकी कड़ी प्रतिक्रिया सामने आ रही है. इसके साथ ही विपक्ष केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर है. केंद्र सरकार की चुप्पी को लेकर कांग्रेस सवाल उठा रही है. राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के बाद अब कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है.
नई दिल्ली: भारत-चीन के साथ सीमा (India-China Face-Off in Ladakh) पर तनाव ने हिंसक रूप ले लिया जिसके चलते इंडियन आर्मी के 20 जवान शहीद हुए हैं. चीन की इस हरकत के बाद भारत में इसकी कड़ी प्रतिक्रिया सामने आ रही है. इसके साथ ही विपक्ष केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर है. केंद्र सरकार की चुप्पी को लेकर कांग्रेस सवाल उठा रही है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi), प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के बाद अब कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने मोदी सरकार (Modi Govt) पर बड़ा हमला बोला है. रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि 20 जवानों के शहादत से पूरे देश में भारी रोष है. पूरे देश को हमारे वीर सपूतों के शौर्य पर गर्व है उन्होंने अपने प्राणों की आहुति दें भारत मां की अस्मिता की रक्षा की है. चीनी सेना के इस दुस्साहस पर पीएम और मोदी सरकार ने मौन साध लिया है.
सुरजेवाला ने आगे कहा कि राहुल गांधी, कांग्रेस पार्टी व पूरा प्रतिपक्ष पर बार-बार केंद्र सरकार से गुहार लगाते रहें कि कुछ बताए कि आखिर बॉर्डर पर परिस्थितियां क्या हैं? चीन की सेना ने हमारी सरहदों में कहां तक कब्ज़ा कर लिया है और हमारी कितनी ज़मीन हड़प ली है? यह भी पढ़ें-India-China Face-Off in Ladakh: राहुल गांधी ने पीएम मोदी की चुप्पी पर उठाए सवाल, ट्वीट कर कहा- हम जानना चाहते हैं की लद्दाख में क्या हुआ
ANI का ट्वीट-
उल्लेखनीय है कि इससे पहले राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी की चुप्पी पर भी सवाल उठाते हुए ट्वीट किया कि बस, अब बहुत हुआ. हमें सच जानना है कि आखिर क्या हुआ है. पीएम नरेंद्र मोदी चुप क्यों हैं? इसके साथ ही चीन ने हमारे सैनिकों को कैसे मार दिया? चीन ने हमारी जमीन को आखिर कैसे हड़प लिया.