नई दिल्ली: भारत-चीन के बीच सीमा पर जारी तनाव (India-China Border Tension) खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. दोनों सेनाओं के बीच कई बार कमांडर स्तर की बातचीत हुई है. बावजूद इसके समस्या का समाधान नहीं निकल सका है. दूसरी तरफ विपक्ष की भूमिका अदा कर रही कांग्रेस (Congress) इस मसले को लेकर हमलावर है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर हमला बोला है. एक दिन के भीतर चीन के साथ जारी तनाव को लेकर राहुल का यह दूसरा ट्वीट है.
राहुल गांधी ने पीएम पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि चीन के सामने खड़े होना तो दूर प्रधानमंत्री में नाम लेने की भी हिम्मत नहीं है. राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि चीन के सामने खड़े होना तो दूर भारत के प्रधानमंत्री में उनका नाम लेने की हिम्मत नहीं है. इस बात से इनकार करना कि चीन हमारे क्षेत्र में नहीं है और वेबसाइटों से दस्तावेजों को हटाने से तथ्य बदलने वाले नहीं है. यह भी पढ़ें: India-China Border Tension: LAC मुद्दे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी फिर लिया आड़े हाथ, पूछा-पीएम मोदी क्यों झूठ बोल रहे हैं?
देखें ट्वीट-
Forget standing up to China, India’s PM lacks the courage even to name them.
Denying China is in our territory and removing documents from websites won’t change the facts.https://t.co/oQuxn77FRs
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 6, 2020
ज्ञात हो कि इससे पहले आज सुबह कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एलएसी को लेकर प्रधानमंत्री मोदी को आड़े हाथ लेते हुए सवाल पूछा था कि पीएम आखिर क्यों झूठ बोल रहे हैं. दरअसल लद्दाख के गलवान घाटी में भारत-चीनी सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में इंडियन आर्मी के 20 जवान शहीद हुए थे. तब से बॉर्डर पर हालात और भी तनावपूर्ण बना हुआ है.