India-China Border Tension: कांग्रेस नेता पी.चिदंबरम का सवाल-क्या कोई हमें वह स्थान बताएगा, जहां से चीनी सैनिक विस्थापित हुए थे और जिस स्थान पर वे अब हैं
पी. चिदंबरम (Photo Credits : file photo)

नई दिल्ली. भारत-चीन के बीच बॉर्डर (India-China Border Tension) पर तनाव खत्म नहीं हुआ है. गलवान घाटी (Galwan Valley) में भारत-चीनी सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में इंडियन आर्मी के 20 जवान शहीद हुए थे. इस घटना के बाद से ही भारत ने कड़ा रूख अपनाते हुए चीन को कई मोर्चे पर नुकसान पहुंचाया है. दूसरी तरफ देश में इस मसले को लेकर जमकर राजनीति हो रही है. कांग्रेस शुरू से ही इस मसले पर केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर है. आज सुबह खबर आयी कि बॉर्डर पर पेट्रोलिंग प्वाइंट 15 पर चीनी सैनिक दो किलोमीटर पीछे हट गए हैं. इसी को लेकर अब कांग्रेस नेता पी.चिदंबरम (Congress leader P Chidambaram) ने सवाल पूछा है.  क्या कोई हमें वह स्थान बताएगा, जहां से चीनी सैनिक विस्थापित हुए थे.

चिदंबरम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं चीनी सैनिकों द्वारा मुक्त करने और वापस जाने का स्वागत करता हूं. क्या कोई हमें वह स्थान बताएगा, जहां से चीनी सैनिक विस्थापित हुए थे और जिस स्थान पर वे अब हैं. यह भी पढ़ें-India-China Border Tension: गलवान घाटी में जिस जगह हुई थी भारत और चीन के बीच हिंसक झड़प,वहां से 2 किलोमीटर पीछे हटा ड्रैगन-रिपोर्ट

ANI का ट्वीट-

कांग्रेस नेता ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि इन सवालों का जवाब जरूरी हैं, क्योंकि भारतीय लोग 15 जून को क्या और कहां हुआ, इसका पता लगाने के लिए ट्रेजर हंट पर हैं. उन्होंने आगे कहा कि इसी प्रकार वह कौन सी जगह है जहां से भारतीय सैनिकों को विस्थापित किया गया था? क्या कोई भी सेना - चीनी या भारतीय - LAC के एक तरफ से दूसरी तरफ जाती है?