भारत और अमेरिका ने पाकिस्तान से आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने का किया आह्वान
भारत, अमेरिका और पाकिस्तान (Photo Credit- File Photo)

नई दिल्ली:  भारत (India) व अमेरिका (America) ने पाकिस्तान से सीमा-पार आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने का आह्वान किया है. विदेश मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी. मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि विदेश सचिव विजय गोखले (Vijay Gokhale) व अमेरिका के अंडर सक्रेटरी ऑफ स्टेट फॉर पॉलिटिकल अफेयर्स डेविड हेल ने वॉशिंगटन डी.सी. में 12 मार्च को विचार-विमर्श किया.

उन्होंने भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की और मंत्री स्तरीय टू प्लस टू बैठक (To Plus To Meeting) के बाद से हुई प्रगति की समीक्षा की और आगे सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की.

यह भी पढ़ें: पुलवामा आतंकी हमला: राष्ट्रपति ट्रम्प ने पाकिस्तान पर साधा निशाना, कहा- हमले से भारत-अमेरिका आतंकवाद-रोधी सहयोग मजबूत होगा

दोनों देशों ने भारत-प्रशांत क्षेत्र में साझा मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया और क्षेत्र में समावेशिता, स्थिरता, शांति व समृद्धि को बढ़ावा देने पर सहमत हुए.