Independence Day 2022: लाल किले के पास सुरक्षा ऐसी की परिंदा भी पर ना मार सके, जानें पार्किंग से लेकर ट्रैफिक तक की व्यवस्था
लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी तिरंगा फहराएंगे और इसके बाद देश को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम में दुनियाभर के कई वीआईपी/वीवीआईपी, विशेष आमंत्रित लोग, एनसीसी के कैडेट और अन्य लोग उपस्थित रहेंगे.
Independence Day 2022: पूरा देश आजादी के जश्न में डूबा हुआ है. सोमवार यानी 15 अगस्त को हम अपना 76वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहे हैं. हर बार की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल दिल्ली (Delhi) में लाल किले (Red Fort) की प्राचीर से देश को संबोधित करेंगे. ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था (Security Arrangements) के कड़ी कर दी गई है. विभिन्न कार्यक्रमों को अब अंतिम रूप दिया जा रहा है. Independence Day 2022: DRDO द्वारा निर्मित counter-drone system को लाल किले के पास किया गया तैनात
देश एक ओर जहां स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों में लगा हुआ है. वहीं, खुफिया एजेंसियों ने दिल्ली में ड्रोन हमले का अलर्ट जारी किया है. सुरक्षा एजेंसियों ने सभी राज्यों की पुलिस, खासतौर पर दिल्ली पुलिस को बताया है कि पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए बॉर्डर के रास्ते कुछ IED भारत के अलग-अलग हिस्सों में पहुंच चुकी है. इसको लेकर अलर्ट रहने को कहा गया है. इसके चलते लाल किले के ठीक सामने एंटी ड्रोन सिस्टम लगाया गया है. इसे DRDO ने तैयार किया है.
कार्यक्रम
- लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी तिरंगा फहराएंगे और इसके बाद देश को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम में दुनियाभर के कई वीआईपी/वीवीआईपी, विशेष आमंत्रित लोग, एनसीसी के कैडेट और अन्य लोग उपस्थित रहेंगे.
- VVIP काफिले के लिए अलग व्यवस्था की गई है. इनके वाहनों का अलग से रूट तय किया गया है. इसके अलावा, आपात स्थिति से निपटने की भी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कार्यक्रम में आने वाली भीड़ को संभालने की खास तैयारी की गई है. वहीं, कोरोना संक्रमण के मद्देनजर प्रोटोकॉल का भी पालन करवाया जाएगा.
- लाल किले के 5 किलोमीटर के दायरे में हवाई निगरानी की जाएगी. इस इलाके को नो काइट फ्लाइिंग जोन (No-Kite-Flying Zone) घोषित किया गया है.
- आम जनता और आमंत्रित व्यक्तियों की तलाशी लेने/जांच करने के बाद ही अंदर प्रवेश दिया जाएगा. बैग, बॉक्स, कैमरा, कार की चाबियां और ऐसे अन्य सामान साथ ले जाने की अनुमति नहीं होगी.
- कार्यक्रम पूरा होने तक लोगों को लाल किले की ओर बढ़ने नहीं दिया जाएगा. सभी जोनल अधिकारी/सेक्टर अधिकारी को ये विशेष निर्देश दिए गए हैं.
- कार्यक्रम खत्म होने से पहले कोई भी अधिकारी अपने ड्यूटी के स्थान को नहीं छोड सकते हैं.
पार्किंग योजना
लाल किले के आसपास यातायात प्रतिबंधित रहेगा. किले के पास पार्किंग और बेहतर यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी.
दिल्ली में कुछ सड़कें सोमवार तड़के सुबह 4 बजे से 10 बजे तक सामान्य यातायात के लिए बंद रहेंगी. यहां सिर्फ लेबल वाले वाहनों को ही जाने की अनुमति मिलेगी. इनमें...
- नेताजी सुभाष मार्ग पर दिल्ली गेट से छत्ता रेल तक.
- निषाद राज मार्ग पर रिंग रोड से नेताजी सुभाष मार्ग तक.
- एस्प्लेनेड रोड और इसके लिंक रोड से नेताजी सुभाष मार्ग तक
- लोथियन रोड पर जीपीओ दिल्ली से चट्टा रेल तक.
- एसपी मुखर्जी मार्ग पर एचसी सेन मार्ग से यमुना बाजार चौक तक.
- रिंग रोड पर राजघाट से आईएसबीटी तक.
- आउटर रिंग रोड पर आईएसबीटी से आईपी फ्लाईओवर यानी सलीमगढ़ बाईपास तक.
- चांदनी चौक रोड पर फाउंटेन चौक से लाल किला तक.
- रविवार को रात 10 बजे से सोमवार सुबह 11 बजे तक कॉमर्शियल और परिवहन वाहनों की आवाजाही के लिए दिल्ली से सटे बॉर्डर बंद रहेंगे.