Sabarmati Report: 'आखिर में सच सामने आ ही जाता है...', पीएम मोदी ने 'साबरमती रिपोर्ट' की तारीफ की, गोधरा दंगों की कहानी पर आधारित है फिल्म (Watch Video)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोधरा दंगों पर आधारित विक्रांत मैसी अभिनीत फिल्म 'साबरमती रिपोर्ट' की तारीफ की है. उन्होंने 'एक्स' यूजर @alok_bhatt की एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "यह अच्छी बात है कि सच्चाई सामने आ रही है.
Sabarmati Report: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोधरा दंगों पर आधारित विक्रांत मैसी अभिनीत फिल्म 'साबरमती रिपोर्ट' की तारीफ की है. उन्होंने 'एक्स' यूजर @alok_bhatt की एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "यह अच्छी बात है कि सच्चाई सामने आ रही है और वह भी इस तरह से कि आम लोग इसे देख सकें. एक झूठी कहानी सीमित समय तक ही चल सकती है. आखिरकार, तथ्य हमेशा सामने आ ही जाते हैं!" दरअसल, यूजर ने फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए इसे देखने की सिफारिश की थी.
एक्स' यूजर @alok_bhatt ने लिखा कि यह फिल्म 2002 में साबरमती एक्सप्रेस के यात्रियों को जलाए जाने की घटना और उसके बाद फैलाई गई झूठी कहानियों को उजागर करती है. यह घटना निर्दोष लोगों की मौत के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे निहित स्वार्थों ने एक नेता की छवि खराब करने के लिए इस्तेमाल किया.
पीएम मोदी ने फिल्म 'साबरमती रिपोर्ट' की तारीफ की
फिल्म का ट्रेलर देखकर यूजर ने कहा कि यह 59 निर्दोष पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के लिए एक सच्ची श्रद्धांजलि है, जिन्हें फरवरी की एक सुबह जलाया गया था. उन्होंने लिखा कि इस घटना को एक खास राजनीतिक एजेंडे के तहत तोड़-मरोड़कर पेश किया गया. पीएम मोदी की यह प्रतिक्रिया फिल्म के प्रति उनके समर्थन को दिखाती है. उन्होंने न केवल फिल्म की सराहना की बल्कि यह भी कहा कि आखिरकार सच सामने आ ही जाता है.