हरियाणा में BJP से गठबंधन के बाद जननायक जनता पार्टी के प्रमुख दुष्यंत चौटाला की बढ़ाई गई सुरक्षा
हरियाणा में सरकार बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन में शामिल होने वाली जननायक जनता पार्टी प्रमुख दुष्यंत चौटाला की सुरक्षा शनिवार से बढ़ा दी गई. सिरसा और हिसार के उनके आवासों पर सुरक्षा बढ़ाई गई है. इसकी एवज में जजपा प्रमुख दुष्यंत या उनकी मां नैना चौटाला को उप-मुख्यमंत्री बनाने पर सहमति हुई.
हरियाणा में सरकार बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के साथ गठबंधन में शामिल होने वाली जननायक जनता पार्टी (Jannayak Janata Party) प्रमुख दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) की सुरक्षा शनिवार से बढ़ा दी गई. सिरसा और हिसार के उनके आवासों पर सुरक्षा बढ़ाई गई है.
भाजपा 90 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के जादुई आंकड़े 46 से छह सीट पीछे रह गई थी. इसके बाद जजपा ने शुक्रवार की रात भाजपा को अपना समर्थन दे दिया. इसकी एवज में जजपा प्रमुख दुष्यंत या उनकी मां नैना चौटाला को उप-मुख्यमंत्री बनाने पर सहमति हुई.
यह भी पढ़ें : हरियाणा में दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी को दिया समर्थन, अमित शाह बोले-जेजेपी का होगा डिप्टी सीएम तो भाजपा का सीएम
चुनाव के बाद गृह मंत्री और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने नई दिल्ली में अपने निवास पर गठबंधन की घोषणा की. शाह ने कहा, "दोनों दलों ने लोगों के जनादेश का सम्मान करने के लिए सरकार बनाने का फैसला किया है. यह तय किया गया है कि मुख्यमंत्री भाजपा से जबकि उप-मुख्यमंत्री जजपा से होगा."
दुष्यंत ने कहा कि उनकी पार्टी ने हरियाणा में सरकार की स्थिरता के लिए भाजपा को समर्थन देने का फैसला किया है. जजपा का गठन प्रमुख क्षेत्रीय पार्टी रही इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) से पारिवारिक विवादों के बाद हुआ. हरियाणा में अपना पहला विधानसभा चुनाव लड़ने वाली जजपा ने 10 सीटें हासिल की, जबकि कांग्रेस ने 31 सीटों पर जीत दर्ज की.