छत्तीसगढ़ में संदिग्ध नक्सलियों ने की कांग्रेस कार्यकर्ता सहदेव सम्राट की निर्मम हत्या
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: PTI)

बीजापुर:  छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में संदिग्ध नक्सलियों ने कांग्रेस (Congress) के एक स्थानीय कार्यकर्ता की निर्मम हत्या कर दी. पुलिस ने रविवार को बताया कि टोटापाड़ा निवासी सहदेव सम्राट  (Sahadev Samrat)  (30) पर शनिवार रात धारदार हथियार से हमला किया गया. उस वक्त वह पास के भैरमगढ़ शहर के कोस्तापारा क्षेत्र में एक विवाह समारोह में गया हुआ था.

उन्होंने बताया कि सहदेव ने देख लिया था कि धारदार हथियारों से लैस चार से पांच लोग उसे तलाश रहे हैं जिसके बाद उसने छिपने का प्रयास किया लेकिन हमलावरों ने उसे ढूंढ़ लिया और बुरी तरह मारपीट के बाद उस पर कुल्हाड़ी और चाकुओं से वार किया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

हमलावरों के नक्सली होने का संदेह है.

यह भी पढ़ें : बिहार में RTI कार्यकर्ता की हत्या, शिक्षक नियुक्ति और LIC में धांधली का किया था खुलासा

उन्होंने बताया कि सम्राट ऑटो चलाता था और कांग्रेस पार्टी का स्थानीय कार्यकर्ता था. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उसकी हत्या क्यों की गई और न ही घटनास्थल से नक्सलियों का कोई नोट बरामद हुआ है.