Amravati: पीएम के शपथग्रहण के जश्न में कार्यकर्ताओं ने फाड़ा सांसद बलवंत वानखेड़े का पोस्टर, अमरावती में हुई तनाव की स्थिति निर्माण

अमरावती शहर में महाविकास आघाडी के उम्मीदवार बलबंत वानखेड़े का बैनर फाड़ने की घटना सामने आई है. जिसके कारण तनाव की स्थिति शहर में निर्माण हो गई थी. दरअसल पीएम मोदी के शपथग्रहण के बाद बीजेपी के कार्यकर्त्ता जश्न मना रहे थे और इसी दौरान उन्होंने बैनर फाड़ दिया.

Credit -Instagram

अमरावती शहर में महाविकास आघाडी के उम्मीदवार बलबंत वानखेड़े का बैनर फाड़ने की घटना सामने आई है. जिसके कारण तनाव की स्थिति शहर में निर्माण हो गई थी. दरअसल पीएम मोदी के शपथग्रहण के बाद बीजेपी के कार्यकर्त्ता जश्न मना रहे थे और इसी दौरान उन्होंने बैनर फाड़ दिया. इस घटना को लेकर कांग्रेस के नेताओं और महाविकास आघाडी के नेताओं ने नाराजगी जाहिर की है.

जानकारी के मुताबिक़ पीएम मोदी के शपथ लेने के बाद बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने अमरावती शहर के राजकमल चौक में जश्न मनाना शुरू किया. इस दौरान ही कार्यकर्ताओं ने वानखेड़े का लगा हुआ बैनर फाड़ दिया. इसके जवाब में ठाकरे गुट के नेता सुधीर सूर्यवंशी घटनास्थल पर पहुंचे और राजकमल में ही उन्होंने ठिय्या आंदोलन किया. यह भी पढ़े :Modi Cabinet 3.0: नरेंद्र मोदी अपने 71 मंत्रियों के साथ तीसरी बार ली PM पद की शपथ, जातिगत समीकरण के हिसाब से ऐसा है प्रधानमंत्री का नया मंत्रिमंडल

इस दौरान बीजेपी के कार्यकर्त्ता और ठाकरे गुट के कार्यकर्ताओं के आमने -सामने होने की वजह से कुछ देर के लिए तनाव की स्थिति निर्माण हो गई थी. इस मामले पुलिस ने 20 बीजेपी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामले दर्ज किए है. ठाकरे गुट के नेता सूर्यवंशी ने पुलिस को चेतावनी दी है की ,' अगर 24 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो अमरावती जिला बंद करेंगे. कल देर रात तक सिटी कोतवाली पुलिस स्टेशन में ठाकरे गुट के नेता बैठे रहे.

 

Share Now

\