भोपाल: लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने मध्यप्रदेश के 11 जिलाध्यक्षों में किया बदलाव

भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की मध्य प्रदेश इकाई ने 11 जिलों के जिलाध्यक्षों में बदलाव किया है. यह बदलाव प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह (Rakesh Singh) और संगठन महामंत्री सुहास भगत के निर्देश पर किया गया है

बीजेपी (Photo Credits: Twitter)

भोपाल:  भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की मध्य प्रदेश इकाई ने 11 जिलों के जिलाध्यक्षों में बदलाव किया है. यह बदलाव प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह (Rakesh Singh) और संगठन महामंत्री सुहास भगत के निर्देश पर किया गया है. बीजेपी के प्रदेश कार्यालय मंत्री सत्येंद्र भूषण सिंह (Stayendra Bhushan Singh) ने एक बयान जारी कर बताया, "11 जिलों में नए जिलाध्यक्ष बनाए गए हैं. वहीं बदले गए जिलाध्यक्षों को प्रदेश कार्यसमिति में विशेष आमंत्रित सदस्य नियुक्त किया गया है."

बीजेपी ने श्योपुर का जिलाध्यक्ष गोपाल आचार्य को, मुरैना का केदार सिह यादव, भिण्ड का नाथूसिह गुर्जर, अशोकनगर का धर्मेन्द्र रघुवंशी, छतरपुर का मलखान सिह, डिण्डौरी का संजय साहू ,भोपाल नगर का विकास वीरानी, अलीराजपुर का किशोर शाह, रतलाम का राजेन्द्र लुनेरा, मंदसौर का राजेन्द्र सुराना और अनूपपुर का जिलाध्यक्ष ब्रजेश गौतम को बनाया है.

Share Now

\