Kangana Ranaut on Bengaluru Techie Death Case: बेंगलुरु के टेक्नीशियन अतुल सुभाष की आत्महत्या ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. इस दुखद घटना पर बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने कई गंभीर मुद्दों पर अपनी बात रखी. कंगना ने कहा कि इस घटना का वीडियो बेहद दिल दहला देने वाला है और यह घटना पूरी तरह से दुखद है. इस मामले में जो करोड़ों की उगाही की जा रही थी, वह निंदनीय है. इसे बिल्कुल भी सहन नहीं किया जा सकता.
कंगना ने यह भी कहा कि किसी एक गलत महिला के उदाहरण को लेकर सभी महिलाओं को तंग करना सही नहीं है. 99 प्रतिशत विवाह मामलों में, गलती पुरुषों की होती है. इसलिए ऐसी गलतियां भी होती हैं.
अतुल सुभाष की आत्महत्या मामले में क्या बोलीं कंगना रनौत?
VIDEO | Bengaluru techie death case: “The entire country is in shock. His video is heartbreaking… Fake feminism is condemnable. Extortion of crores of rupees was being done. Having said that, in 99 per cent of marriage cases, it’s the men who are at fault. That’s why such… pic.twitter.com/74b2ofWYfb
— Press Trust of India (@PTI_News) December 11, 2024
विवाह एक पवित्र बंधन है: कंगना रनौत
कंगना ने आगे कहा, ''भारतीय परंपरा के अनुसार विवाह एक पवित्र बंधन है, लेकिन आजकल इसमें कुछ बुरे तत्व घुस गए हैं, जिनमें साम्यवाद, समाजवाद और नकारात्मक फेमिनिज्म का भी असर दिख रहा है. यह घटना समाज को एक बड़ा संदेश देती है कि हमें विवाह और पारिवारिक संबंधों को लेकर अपनी सोच को नए नजरिए से देखने की आवश्यकता है.
आत्महत्या रोकथाम और मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन नंबर:
टेली मानस (स्वास्थ्य मंत्रालय) – 14416 या 1800 891 4416; निमहंस – + 91 80 26995000 /5100 /5200 /5300 /5400; पीक माइंड – 080-456 87786; वंद्रेवाला फाउंडेशन – 9999 666 555; अर्पिता आत्महत्या रोकथाम हेल्पलाइन – 080-23655557; आईकॉल – 022-25521111 और 9152987821; सीओओजे मानसिक स्वास्थ्य फाउंडेशन (सीओओजे) – 0832-2252525।
पुरुषों की हेल्पलाइन नंबर:
मिलाप: 9990588768; अखिल भारतीय पुरुष हेल्पलाइन: 9911666498; पुरुष कल्याण ट्रस्ट: 8882498498.