Yogi Govt Minister Ashish Patel: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पति आशीष पटेल इन दिनों विवादों में घिरे हुए हैं. उन पर आरोप है कि उन्होंने पॉलिटेक्निक कॉलेजों में लेक्चरर्स को प्रमोशन देकर एचओडी (हेड ऑफ डिपार्टमेंट) बना दिया. इस मामले को लेकर भाजपा विधायक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत की है. विवाद बढ़ने के बाद आशीष पटेल ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताते हुए इस्तीफे की धमकी दे दी. उन्होंने कहा कि वह सीबीआई जांच के लिए तैयार हैं.
आशीष पटेल ने 'एक्स' पर लिखा, “मीडिया और सोशल मीडिया पर मेरी राजनीतिक हत्या करने के लिए साजिश के तहत तथ्यहीन और अनर्गल आरोप लगाए जा रहे हैं. मेरे मंत्रित्व काल में प्राविधिक शिक्षा विभाग में वंचित वर्ग के हितों की रक्षा की गई है और यह सबको पता है."
योगी सरकार के मंत्री आशीष पटेल ने दी इस्तीफे की धमकी
मीडिया और सोशल मीडिया पर मेरी राजनीतिक हत्या करने के लिए साज़िश के तहत तथ्यहीन और अनर्गल आरोप लगाए जा रहे हैं।
मेरे मंत्रित्व काल में प्राविधिक शिक्षा विभाग में वंचित वर्ग से आने वाले कार्मिको के हितों की रक्षा के बारे में पूरे उत्तर प्रदेश को पता है ।
— Ashish Patel (@ErAshishSPatel) December 15, 2024
मंत्री पद से इस्तीफे की बात
आशीष पटेल ने आगे लिखा कि हम वंचितों के हक की लड़ाई लड़ते रहेंगे. ऐसे मिथ्या आरोपों से डरने वाला कोई और होगा, अपना दल (एस) पीछे नहीं हटेगा. सामाजिक न्याय की लड़ाई के लिए हमने 2014 में एनडीए का हिस्सा बनकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम शुरू किया. जिस दिन प्रधानमंत्री का आदेश होगा, मैं बिना एक सेकंड की देरी किए मंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा.
क्या है पूरा मामला?
यह विवाद तब शुरू हुआ जब भाजपा के एक विधायक ने आशीष पटेल पर पॉलिटेक्निक कॉलेजों के लेक्चरर्स को एचओडी के पद पर प्रमोट करने का आरोप लगाया. इसे लेकर मुख्यमंत्री को शिकायत भी दी गई. हालांकि, आशीष पटेल ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे राजनीतिक साजिश बताया है. आशीष पटेल ने साफ कहा है कि वह सीबीआई जांच का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. उन्होंने कहा कि सच्चाई सबके सामने आ जाएगी.
यह मामला न केवल योगी सरकार के लिए चुनौती बन गया है, बल्कि राजनीतिक गलियारों में भी चर्चाओं का विषय बना हुआ है. आगे देखना होगा कि इस विवाद का क्या समाधान निकलता है.