लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में अपना चुनावी अभियान तेज कर दिया है. इस बीच राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने पश्चिम बंगाल में रैली को संबोधित किया. जहां उन्होंने ममता सरकार (TMC) पर जमकर निशाना साधा. साथ ही राजनाथ सिंह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में कोई सुरक्षित नहीं है. पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में गृहमंत्री ने कहा 'जब टीएमसी की सरकार बनी, उस समय चुनाव के दौरान टीएमसी के नेताओं ने मां, माटी और मानुष की बात कही थी. लेकिन आज हालात यहां पर ऐसे हो गए हैं, ना मां सुरक्षित है, ना मानुष सुरक्षित है, ना माटी सुरक्षित है.
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र शोकतंत्र में बदल गया है. जिन लोगों ने हमारे कार्यकर्ताओं का जान ली है, हम उन लोगों को छोड़ेंगे नहीं. राम के नाम पर ममता सरकार को इतनी जलन क्यों है. ममता सरकार ने पाठ्यक्रम में रामधेनु को रोंगधेनु में बदल दिया. यहां ईद और मोहर्रम को अनुमति मिल जाती है, लेकिन दुर्गा पूजा में मूर्ति विसर्जन की अनुमति नहीं मिलती है. क्या आप जानते हैं कि पश्चिम बंगाल में भ्रष्टाचार हुआ है. भाजपा सरकार के आने के बाद कोई भी भ्रष्टाचारी नहीं बचेगा.
Union Home Minister Rajnath Singh in Alipurduar, W Bengal: Jab TMC ki sarkar bani, uss samay chunaav ke dauraan TMC ke natao ne maa, maati aur manush ki baat kahi thi.Lekin aaj halaat yahan pe aise ho gaye hain, na maa surakshit hai, na manush surakshit hai na maati surakshit hai pic.twitter.com/Lm9MLTiqY7
— ANI (@ANI) February 2, 2019
राजनाथ सिंह ने कहा कि मोदीजी इस कंगाल बंगाल को सोनार बंगला बनाने का सपना देख रहे है. इसे हम सोनार बंगला बनाकर रहेंगे. जो बंगाल श्रद्धा और सम्मान के लिए जाना जाता था, आज वह बंगाल नारदा कांड के लिए जाना जाता है. कोलकाता में हुई ममता की मेगा रैली पर निशाना साधते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में अब केवल सरकार को बचाने के लिए राजनीति की जा रही है, लेकिन राजनीति सरकार के गठन के लिए नहीं, बल्कि देश के गठन के लिए होनी चाहिए. राज्य सरकार भी देश की सीमा पर राजनीति कर रही है.
राजनाथ सिंह ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार ने सिटी प्रोजेक्ट और आयुष्मान योजना को भी घुसने नहीं दिया. उद्योग खत्म हो रहा है. नौजवान बेकार हो रहे है. राज्य में कानून व्यवस्था नाम की चीज नहीं बची है. बांग्लादेश सीमा से घुसपैठ की घटनाएं बढ़ रही है. इसे रोकने के लिए हम वृद्धि हम सीमा पर कंटीले तारों की बाड़ लगाना चाहते हैं, लेकिन जमीन नहीं दी जा रही है.