गृहमंत्री अमित शाह ने आईबी और रॉ के सेवानिवृत्त प्रमुखों के सम्मान में रात्रि भोज दिया

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खुफिया ब्यूरो के सेवानिवृत्त निदेशक राजीव जैन और रॉ के सेवानिवृत्त प्रमुख अनिल धसमाना के सम्मान में सोमवार को रात्रि भोज का आयोजन किया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने खुफिया ब्यूरो के सेवानिवृत्त निदेशक राजीव जैन (Rajeev Jain) और रॉ के सेवानिवृत्त प्रमुख अनिल धसमाना के सम्मान में सोमवार को रात्रि भोज का आयोजन किया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. इस मौके पर गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी और नित्यानंद राय, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, गृह सचिव राजीव गॉबा और अन्य अधिकारी मौजूद थे.

इस मौके पर शाह (Amit Shah) ने जैन और धसमाना की उनके 40 साल के शानदार करियर के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करने में उनके योगदान की सराहना की.

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि जैन और धसमाना ने उनके सम्मान में रात्रि भोज का आयोजन करने के लिए गृह मंत्री का धन्यवाद किया.

Share Now

\