नई दिल्ली. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने खुफिया ब्यूरो के सेवानिवृत्त निदेशक राजीव जैन (Rajeev Jain) और रॉ के सेवानिवृत्त प्रमुख अनिल धसमाना के सम्मान में सोमवार को रात्रि भोज का आयोजन किया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. इस मौके पर गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी और नित्यानंद राय, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, गृह सचिव राजीव गॉबा और अन्य अधिकारी मौजूद थे.
इस मौके पर शाह (Amit Shah) ने जैन और धसमाना की उनके 40 साल के शानदार करियर के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करने में उनके योगदान की सराहना की.
Union Home Minister Amit Shah hosted a dinner this evening in honour of retired Director, Intelligence Bureau Rajiv Jain & Secretary, R&AW Anil Dhasmana. HM Amit Shah lauded their contribution in strengthening national security. (file pic) pic.twitter.com/Em0OEeKkb2
— ANI (@ANI) July 8, 2019
गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि जैन और धसमाना ने उनके सम्मान में रात्रि भोज का आयोजन करने के लिए गृह मंत्री का धन्यवाद किया.