Hindi Diwas 2020: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने दी हिंदी दिवस पर देशवासियों को शुभकामनाएं

14 सितंबर 2020 को भारत में हिंदी दिवस (Hindi Diwas) मनाया जा जाता है. 14 सितम्बर 1949 को संविधान सभा ने सभी एक साथ यह निर्णय लिया कि हिन्दी ही भारत की राजभाषा होगी. हिंदी (Hindi) भारत की प्राचीन भाषाओं में से एक है, इस भाषा की खासियत है यह है कि इसे जिस तरह से लिखा जाता है, उसी तरह से इसे बोला भी जाता है. हिंदी दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने ट्वीट कर कहा कि हिन्दी दिवस पर आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं. इस अवसर पर हिन्दी के विकास में योगदान दे रहे सभी भाषाविदों को मेरा हार्दिक अभिनंदन.

पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह (Photo Credits-PTI)

14 सितंबर 2020 को भारत में हिंदी दिवस (Hindi Diwas) मनाया जा जाता है. 14 सितम्बर 1949 को संविधान सभा ने सभी एक साथ यह निर्णय लिया कि हिन्दी ही भारत की राजभाषा होगी. हिंदी (Hindi) भारत की प्राचीन भाषाओं में से एक है, इस भाषा की खासियत है यह है कि इसे जिस तरह से लिखा जाता है, उसी तरह से इसे बोला भी जाता है. हिंदी दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने ट्वीट कर कहा कि हिन्दी दिवस पर आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं. इस अवसर पर हिन्दी के विकास में योगदान दे रहे सभी भाषाविदों को मेरा हार्दिक अभिनंदन.

हिंदी दिवसे के मौके पर देश के गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने ट्वीट कर कहा, आज हिंदी दिवस के अवसर पर मैं इसके सशक्तिकरण में योगदान देने वाले सभी महानुभावों को नमन करता हूं और देशवासियों से यह आवाहन भी करता हूं कि अपनी मातृभाषा के साथ-साथ हिंदी का अधिक से अधिक प्रयोग कर उनके संरक्षण व संवर्धन में अपना योगदान देने का संकल्प लें.

पीएम मोदी का ट्वीट:- 

अमित शाह ने अपने दूसरे ट्वीट के माध्यम से कहा कि हिंदी भारतीय संस्कृति का अटूट अंग है. स्वतंत्रता संग्राम के समय से यह राष्ट्रीय एकता और अस्मिता का प्रभावी व शक्तिशाली माध्यम रही है. हिंदी की सबसे बड़ी शक्ति इसकी वैज्ञानिकता, मौलिकता और सरलता है. मोदी सरकार की नयी शिक्षा नीति से हिंदी व अन्य भारतीय भाषाओं का समांतर विकास होगा.

गृह मंत्री अमित शाह का ट्वीट:-

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि एक देश की पहचान उसकी सीमा व भूगोल से होती है, लेकिन उसकी सबसे बड़ी पहचान उसकी भाषा है. भारत की विभिन्न भाषाएं व बोलियां उसकी शक्ति भी हैं और उसकी एकता का प्रतीक भी. सांस्कृतिक व भाषाई विविधता से भरे भारत में हिंदी सदियों से पूरे देश को एकता के सूत्र में पिरोने का काम कर रही है.

Share Now

\