Himachal Pradesh Result 2022: हिमाचल में सरकार बनाने की ओर कांग्रेस, 39 सीटों पर हासिल की बढ़त

चुनाव आयोग के मुताबिक हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना के रुझानों में कांग्रेस बहुमत का आंकडा हासिल कर चुकी है. चुनाव आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, कांग्रेस 39 और भाजपा 26 सीटों पर आगे है.

राहुल गांधी (Photo: PTI)

शिमला: चुनाव आयोग के मुताबिक हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना के रुझानों में कांग्रेस बहुमत का आंकडा हासिल कर चुकी है. चुनाव आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, कांग्रेस 39 और भाजपा 26 सीटों पर आगे है. तीन सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. आम आदमी पार्टी फिलहाल किसी भी सीट पर आगे नहीं है. Himachal Pradesh Result 2022 Winner List: हिमाचल में किस सीट से जीता कौन? यहां देखें विनर कैंडिडेट की लिस्ट.

आगे चल रहे उम्मीदवारों में सराज से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, दरंग से भाजपा के पूरन चंद, जुब्बल कोटखाई से पूर्व मंत्री नरेंद्र बरागटा के पुत्र चेतन बरागटा, मंडी सदर से पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखराम के बेटे अनिल शर्मा और किन्नौर से विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष एवं कांग्रेस प्रत्याशी जगत सिंह नेगी शामिल हैं.

नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता मुकेश अग्निहोत्री हरोली विधानसभा सीट से आगे हैं तो ठियोग विधानसभा सीट से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष कुलदीप राठौर तथा धर्मशाला से पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा आगे हैं. कांग्रेस की वरिष्ठ नेता आशा कुमारी डलहौजी विधानसभा सीट से पीछे चल रही हैं तो कांग्रेस नेता कौल सिंह दरंग से पीछे हैं.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और कांग्रेस की हिमाचल प्रदेश इकाई की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने अपनी पार्टी की जीत का दावा करते हुए कहा कि वह 68 में से 40 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करेगी.

हिमाचल की 68 सदस्यीय विधानसभा के लिए 12 नवंबर को हुए चुनावों की मतगणना बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे शुरू हुई. राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा सत्ता बरकरार रखने की उम्मीद कर रही है.

हिमाचल में 59 स्थानों पर वोटों की गिनती की जा रही है. इन चुनावों में 76.44 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था. हिमाचल में कुल 412 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है, जिनमें 24 महिलाएं और 99 निर्दलीय शामिल हैं.

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2017 में बीजेपी ने 44 सीटों पर जीत हासिल की थी. इसके अलावा कांग्रेस को 21, सीपीआई (एम) को 1 और अन्य के खाते में 2 सीटें आई थीं. इस बार हिमाचल चुनाव में सबसे अधिक 85.25 प्रतिशत मतदान दून विधानसभा क्षेत्र से और सबसे कम 62.53 प्रतिशत मतदान प्रतिशत शिमला विधानसभा सीट पर रहा.

Share Now

\