कर्नाटक: कुमारस्वामी बुधवार को लेंगे सीएम पद की शपथ,  जानिए कैबिनेट में कौन-कौन होगा शामिल?
जेडीएस-कांग्रेस विधायक एक साथ (Photo Credits: PTI)

बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा द्वारा शनिवार को फ्लोर टेस्ट से पहले इस्तीफा देने के बाद राज्य में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार बनाने का रास्ता पूरी तरह से साफ हो गया. जिसके बाद कुमारस्वामी सूबे के राज्यपाल वजुभाई वाला से मिले. राज्यपाल से मिल उन्होंने सरकार बनाने का दावा पेश किया. कुमार स्वामी बुधवार को सीएम पद की शपथ लेंगे. खबरों की मानें तो कुमारस्वामी के शपथ ग्रहम समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी समेत तेजस्वी यादव भी शामिल हो सकते हैं. वही खबरें यह भी आयी कि कांग्रेस-जेडीएस में सीएम पद को लेकर 30-30 महीने का समझौता हुआ है. लेकिन कुमार स्वामी इस तरह की खबर से साफ इंकार कर दिया.

बता दें कि JDS नेता दानिश अली ने कहा कि गवर्नर ने एचडी कुमारस्वामी को सरकार बनाने का न्योता दिया है. कुमारस्वामी 23 मई यानि बुधवार को दोपहर में करीब 12.30 सीएम पद की शपथ लेंगे। कुमारस्वामी ने कहा कि उन्हें ममता बनर्जी, चंद्रबाबू नायडू और तेलंगाना के CM के.सी. राव ने बधाई दी. साथ ही कहा कि मायावती जी ने भी मुझे आशीर्वाद दिया है. मैंने शपथ ग्रहण के लिए सभी क्षेत्रीय नेताओं को आमंत्रित किया है. मैंने व्यक्तिगत रूप से सोनिया गांधी जी और राहुल गांधी जी को भी आमंत्रित किया है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जेडीएस और उसके सहयोगी दलों के 37 विधायकों में से 20 को नई सरकार में मंत्री पद मिलनेवाला है. जबकि 78 सीटें जीतने वाली कांग्रेस को महज 13 मंत्री पद से संतोष करना पड़ेगा। यह फॉर्मूला दोनों पार्टियों ने मिलकर तैयार किया है.

#जानिए कुमारस्वामी की कैबिनेट में कौन कौन होगा शामिल?

1. मुख्यमंत्री और वित्त: कुमारस्वामी (जेडीएस )

2. उपमुख्यमंत्री और गृह: डॉ जी परमेश्वर ( कांग्रेस)

3. सिंचाई: एच के पाटिल ( कांग्रेस)

4. पीडब्ल्यूडी: एच डी रेवन्ना (जेडीएस)

5. ऊर्जा - डी के शिवकुमार ( कांग्रेस)

6. भारी उद्योग: ए टी रामास्वामी ( जेडीएस )

7. परिवहन: रामलिंगरेड्डी (कांग्रेस)

8. सिंचाई: के एम शिवलिंगगेड़ा ( जेडीएस )

9. राजस्व: एस शिवशंकरप्पा ( आईएनसी )

10. स्वास्थ्य: यू टी अब्दुल खदर अली फारेड ( कांग्रेस )

11. महिला कल्याण: लक्ष्मी हेब्बाल्कर ( कांग्रेस )

12. कृषि : सी एस पुत्तराजू (जेडीएस)

13. शिक्षा: अदगुरु एच विश्वनाथ (जेडीएस)

14. ग्रामीण विकास: सतीश जराकिहोली ( कांग्रेस )

15. शहरी विकास: के जे जॉर्ज ( कांग्रेस )

16. खेल और समाचार - एम कृष्णप्पा ( कांग्रेस )

17. सूचना: कृष्णा गौड़ा ( कांग्रेस )

18. सामाजिक कल्याण: एच के कुमारस्वामी ( जेडीएस )

19. सहकारी: जी टी देवेगौड़ा ( जेडीएस )

20. कपड़ा और मुजराई: बांदेपा काश्मपुरा ( जेडीएस )

21. श्रम: डी सी थमन्ना ( जेडीएस )

22. उत्पाद शुल्क: दिनेश गुंडू राव ( कांग्रेस )

23. मेडिकल एजुकेशन: तनवीर सैट (कांग्रेस)

24. उच्च शिक्षा: डॉ. सुधाकर ( कांग्रेस )

25. वन : रोशन बाईग (कांग्रेस )

26. खाद्य और नागरिक आपूर्ति: एम बी पाटिल (कांग्रेस)

27. कानून और न्याय: आर वी देशपांडे (कांग्रेस )

28. चीनी: डॉ अजय सिंह (कांग्रेस )

29. विज्ञान और तकनीक: प्रियंका खड़गे (कांग्रेस )

गौरतलब है कि सन 2006 में बीजेपी-JDS ने बारी-बारी से 20-20 महीने के लिए गठबंधन सरकार का नेतृत्व करने का समझौता किया था.