Hathras Gangrape Case: हाथरस मामले को लेकर सियासत जारी, शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक बोले-मुंबई पुलिस से कराई जाए केस की जांच

उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए गैंगरेप के मामले को लेकर देश में हर तरफ से कड़ी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. इसके साथ ही सूबे की योगी सरकार पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. इसी बीच महाराष्ट्र में भी इस कांड को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. दरअसल शिवसेना इस मसले को लेकर यूपी की बीजेपी सरकार पर हमलावर नजर आ रही है. शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक ने हाथरस मामले की जांच मुंबई पुलिस से कराने की मांग महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख से की है.

Hathras Gangrape Case: हाथरस मामले को लेकर सियासत जारी, शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक बोले-मुंबई पुलिस से कराई जाए केस की जांच
प्रताप सरनाईक (Photo Credits-Facebook)

नई दिल्ली, 3 अक्टूबर. उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए गैंगरेप (Hathras Gangrape Case) के मामले को लेकर देश में हर तरफ से कड़ी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. इसके साथ ही सूबे की योगी सरकार पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. इसी बीच महाराष्ट्र (Maharashtra) में भी इस कांड को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. दरअसल शिवसेना (Shiv Sena) इस मसले को लेकर यूपी की बीजेपी सरकार (BJP Govt) पर हमलावर नजर आ रही है. शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक (Pratap Sarnaik) ने हाथरस मामले की जांच मुंबई पुलिस से कराने की मांग महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख से की है.

प्रताप सरनाईक ने ट्वीट करते हुए लिखा कि देश को झंकझोर कर रखने वाले हाथरस मामले की सही से जांच किये बिना योगी सरकार ने पीड़िता के शव को एक ही रात में परिवार के बिना जला दिया. मुंबई में भी इसे लेकर एक मामला दर्ज किया जाना चाहिए. साथ ही मामले की जांच मुंबई पुलिस से कराई जाए. यह भी पढ़ें-Hathras Gangrape Case: टीएमसी सांसद प्रतिमा मंडल और पूर्व एमपी ममता ठाकुर ने बदसलूकी मामले में हाथरस के SDM प्रेम प्रकाश मीना के खिलाफ मामला दर्ज कराया

शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक का ट्वीट-

गौरतलब है कि इस मामले में इससे पहले उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार ने बड़ा एक्शन लेते हुए जिले के एसपी, डीएसपी सहित इंस्पेक्टर को सस्पेंड किया है. साथ ही कहा कि पुलिस वालों सहित सभी का नारको पॉलीग्राफ टेस्ट भी कराय जाएगा. इस पुरे मसले में जिले के डीएम,एसपी और डीएसपी पर लगातार सवाल उठते रहे हैं.


संबंधित खबरें

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब! 50 करोड़ लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी, अब तक का सबसे बड़ा आयोजन

Sambhal Violence Update: संभल हिंसा में शामिल आरोपी का पोस्टर फाड़ा, एक्शन में आई पुलिस; कहा, दोषियों पर होगी कार्रवाई

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में स्नान जारी, CM योगी ने जाम को लेकर दिए सख्त निर्देश, बोले सड़क पर उतरें अधिकारी

CM Yogi Deepfake Video Viral: सीएम योगी का मुस्लिम टोपी पहने हुए डीपफेक वीडियो वायरल, लखनऊ में FIR दर्ज

\