Hathras Gangrape Case: हाथरस मामले में विरोध के बीच राहुल-प्रियंका गांधी सहित पांच लोगों को मिली पीड़िता के गांव जाने की अनुमति, प्रशासन की तरफ से हरी झंडी

यूपी के हाथरस में एक लड़की के साथ गैंगरेप के बाद हुई हैवानियत को लेकर पुलिस प्रशासन सहित राज्य सरकार निशाने पर है. कांग्रेस ने तो योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है. इसी बीच राहुल गांधी-प्रियंका गांधी सहित कांग्रेस के 35 सांसद दिल्ली से हाथरस के लिए निकले थे. लेकिन खबर है कि प्रशासन ने राहुल गांधीम प्रियंका गांधी सहित पांच लोगों को जाने की इजाजत दी है.

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी (Photo Credits ANI/PTI)

नई दिल्ली, 3 अक्टूबर. यूपी के हाथरस (Hathras Gangrape Case) में एक लड़की के साथ गैंगरेप के बाद हुई हैवानियत को लेकर पुलिस प्रशासन सहित राज्य सरकार निशाने पर है. कांग्रेस (Congress) ने तो योगी सरकार (Yogi Govt) के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है. इसी बीच राहुल गांधी-प्रियंका गांधी सहित कांग्रेस के 35 सांसद दिल्ली से हाथरस के लिए निकले थे. लेकिन खबर है कि प्रशासन ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) सहित पांच लोगों को जाने की इजाजत दी है.

बता दें कि कोरोना संकट के चलते राहुल-प्रियंका सहित पांच लोगों को प्रशासन ने कुछ शर्तों पर अमल करने का आदेश देते हुए हाथरस जाने की इजाजत दी है. जिसमें मास्क लगाने से लेकर कोरोना से जुड़े तमाम नियमों का पालन करने के लिए कहा गया है. इससे पहले राहुल जब डीएनडी पहुंचे तो उत्साहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. यह भी पढ़े-Hathras Gangrape Case: हाथरस घटना पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा- योगी करेंगे न्याय, राहुल कर रहे हैं राजनीति

राहुल-प्रियंका गांधी को मिली हाथरस जाने की अनुमति-

गौरतलब है कि इससे पहले राहुल गांधी की अगुवाई में 35 सांसदों का प्रतिनिधिमंडल राजधानी दिल्ली से हाथरस के लिए रवाना हुआ था. लेकिन डीएनडी पर पुलिस ने उन्हें रोक लिया और राहुल-प्रियंका सहित पांच लोगों को आगे जाने की अनुमति दी.

वहीं कांग्रेस के यूपी प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को प्रशासन ने हाउस अरेस्ट किया है. लल्लू को राजधानी लखनऊ स्थित आवास पर नजरबंद प्रशासन ने किया है. साथ ही आवास के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस वालों की तैनाती भी की है.

Share Now

\