हरियाणा: उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का बड़ा ऐलान, पंचायतों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए कानून बनेगा
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने गुरुवार को यहां कहा कि राज्य की भाजपा-जजपा सरकार पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए अगले विधानसभा सत्र में एक विधेयक लाएगी. चौटाला उद्योग, ग्रामीण विकास और पंचायती राज मामलों के मंत्री भी हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पंचायती राज संस्थाओं और समाज में महिलाओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त कदम उठा रही है.
चंडीगढ़:- हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने गुरुवार को यहां कहा कि राज्य की भाजपा-जजपा सरकार पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए अगले विधानसभा सत्र में एक विधेयक लाएगी. चौटाला उद्योग, ग्रामीण विकास और पंचायती राज मामलों के मंत्री भी हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पंचायती राज संस्थाओं और समाज में महिलाओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त कदम उठा रही है.
चौटाला ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘पंचायतों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए हम अगले विधानसभा सत्र में विधेयक लाएंगे. जजपा नेता ने कहा कि ऐसी 100 महिलाओं को स्कूटी दी जाएगी.
जिन्होंने गांवों में शानदार कार्य किया है। लाभार्थियों में 30 महिला सरपंच, 10 जिला परिषद सदस्य, 20 ब्लॉक समिति सदस्य और पंचायती राज संस्थाओं से जुड़ी 40 अन्य महिलाएं होंगी.