CM Manohar Lal Khattar Tests Positive For COVID-19: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर खुद दी जानकारी
हरियाणा (Haryana) के चीफ मिनिस्टर मनोहर लाल खट्टर (Chief Minister Manohar Lal Khattar) की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा, आज मेरा नेवल कोरोना (Caronavirus) टेस्ट किया गया था. जिसके बाद मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं अपने सभी सहकर्मियों और साथियों से अपील करता हूं कि अगर वे मेरे संपर्क में आए हैं तो वे अपना कोरोना टेस्ट करवाएं. मैं अपने करीबियों से अपील करता हूं कि वे तुरंत खुद को क्वारंटीन कर लें.
हरियाणा (Haryana) के चीफ मिनिस्टर मनोहर लाल खट्टर (Chief Minister Manohar Lal Khattar) की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा, आज मेरा नेवल कोरोना (Caronavirus) टेस्ट किया गया था. जिसके बाद मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं अपने सभी सहकर्मियों और साथियों से अपील करता हूं कि अगर वे मेरे संपर्क में आए हैं तो वे अपना कोरोना टेस्ट करवाएं. मैं अपने करीबियों से अपील करता हूं कि वे तुरंत खुद को क्वारंटीन कर लें.
बता दें कि इससे पहले हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता और बीजेपी के दो विधायकों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सोमवार को कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई. इस बात की जानकारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने यह जानकारी दी. इसके अलावा विधानसभा के छह कर्मचारियों में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है.
ANI का ट्वीट:-
गौरतलब हो कि हरियाणा में रविवार तक को कोविड-19 के 1096 नए मामले आए तथा छह और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 603 हो गई थी. पिछले कुछ दिनों से हरियाणा में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. राज्य में अब तक 54,386 लोग संक्रमित हो चुके हैं. राज्य में वर्तमान में 8961 मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि 44,822 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में रविवार को ठीक होने की दर 82.41 प्रतिशत हो गयी । मृत्यु दर 1.11 प्रतिशत है.