Haryana Assembly Elections Result: हरियाणा विधानसभा चुनाव में मतदान संपन्न हो गए हैं. प्रदेश की जनता 21 अक्टूबर को अपने पसंदीदा उम्मीदवार के पक्ष में मतदान कर चुकी है. आज फैसले का दिन है. हरियाणा में दिलचस्प मुकाबला है. जहां एक ओर सीएम खट्टर सत्ता में दोबारा वापसी का दम भर रहे हैं. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हूडा भी कांग्रेस की सत्ता में वापसी का दावा कर रहे हैं. जननायक जनता पार्टी के दुष्यंत चौटाला भी युवाओं के मुद्दे उठाकर सत्ता हासिल करने की बात कह रहे है.
बहरहाल, हरियाणा विधानसभा चुनाव के शुरूआती रुझान आना शुरू हो गए है. राज्य की दो अहम सीट कालका और पंचकुला पर सभी की नजर है. आइये देखते है इन दोनों सीटों के रुझान.
कालका:
कालका विधानसभा सीट (Kalka Assembly Constituency ) के वोटरों ने बढ़चढ़ कर मतदान किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस सीट पर 65 प्रतिशत से ज्यादा लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस सीट पर कांग्रेस के दीप चौधरी और बीजेपी के लतिका शर्मा के बीच मुकाबला है.
पंचकूला:
पंचकूला विधानसभा सीट (PanchkulaAssembly Constituency) पर भी अच्छी वोटिंग हुई. यहां बीजेपी के ज्ञानचंद गुप्ता और कांग्रेस के चंद्रमोहन के बीच कड़ी टक्कर है. दोनों ने जमकर प्रचार भी किया था.
बता दें कि हरियाणा में सोमवार को हुए विधानसभा चुनावों में 68.46 प्रतिशत मतदान हुआ जो पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में कम है. वर्तमान में राज्य विधानसभा में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के 48 सदस्य हैं जबकि कांग्रेस के 17 विधायक हैं.