हरियाणा विधानसभा चुनाव नतीजे 2019: झज्जर जिले में बीजेपी और कांग्रेस में कांटे के टक्कर, जानें शुरूआती रुझान और नतीजे

झज्जर जिले के तहत कुल चार विधानसभा सीटें हैं, जिनमें से दो कांग्रेस के पास और दो पर बीजेपी काबिज है. इस बार भी सीधा मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. इस बार के विधानसभा चुनाव में झज्जर जिले की चारों विधानसभा सीटों पर 58 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

हरियाणा विधानसभा चुनाव झज्जर जिला (File Photo)

हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election) के लिए सभी पार्टियां एड़ी-चोटी का बल लगा रही है. यूं तो सूबे में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर है, लेकिन अन्य क्षेत्रीय पार्टियां भी इस चुनाव में बड़ी चुनौती बनी हुई हैं. बात करते हैं हरियाणा के झज्जर जिले की. झज्जर जिले के तहत कुल चार विधानसभा सीटें हैं, जिनमें से दो कांग्रेस के पास और दो पर बीजेपी काबिज है. इस बार भी सीधा मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. इस बार के विधानसभा चुनाव में झज्जर जिले की चारों विधानसभा सीटों पर 58 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. पिछले बार भले ही बीजेपी और कांग्रेस के बीच यहां दो-दो सीटों पर काब्जी हुई लेकिन इस बार दोनों पार्टियां एक दूसरे को पछाड़कर आगे निकलना चाहती है.

झज्जर जिले के अंर्तगत आने वाली चार विधानसभा झज्जर, बेरी, बहादुरगढ़ और बादली हैं. झज्जर और बेरी विधानसभा सीट पर कांग्रेस का कब्जा है तो वहीं बहादुरगढ़ और बादली पर बीजेपी काबिज है. हम आपको बताते हैं इन सीटों का राजनीतिक समीकरण...

झज्जर

सूबे की झज्जर विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. इस सीट से कांग्रेस की गीता भुक्कल विधायक हैं. साल 2014 विधानसभा चुनाव में गीता भुक्कल ने 51697 वोट हासिल कर जीत दर्ज कर की थी, दूसरे नंबर पर 25113 वोटों के साथ इनेलो के साधु राम रहे. वहीं तीसरे नंबर बीजेपी के दरियो सिंह रहे थे. इस बार के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने एक बार फिर गीता भुक्कल पर भरोसा जताया है. वहीं बीजेपी ने राकेश कुमार पर दांव खेला है. इनेलो से जोगेंद्र सिंह मैदान में हैं. इस बार के विधानसभा चुनाव में झज्जर सीट पर कुल 9 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा चुनाव नतीजे 2019: भिवानी में बीजेपी ने पुराने चेहरों पर खेला दाव, कांग्रेस की तरफ से किरण चौधरी दे रही हैं टक्कर, जानें शुरूआती रुझान और नतीजे. 

बेरी

झज्जर जिले की बेरी विधानसभा सीट पर कांग्रेस का कब्जा है. साल 2014 के विधानसभा चुनाव में बेरी सीट से कांग्रेस के रघुवीर सिंह कादियान ने 36793 वोट हासिल करके विजयी जीत दर्ज की थी. दूसरे नंबर पर 32300 वोट के साथ निर्दलीय प्रत्याशी छतर सिंह रहे. वहीं तीसरे नंबर पर बीजेपी के विक्रम कादियान थे. कांग्रेस ने इस सीट से एक बार फिर रघुवीर सिंह कादियान को मौका दिया है. बीजेपी ने भी एक बार फिर विक्रम कादियान पर दांव खेला है. इनेलो के ओम पहलवान को मौका दिया गया हैं. बेरी सीट से इस बार कुल 17 प्रत्याशी मैदान में हैं.

बहादुरगढ़

झज्जर जिले की बहादुरगढ़ विधानसभा सीट पर बीजेपी काबिज है. साल 2014 के विधानसभा चुनाव में बहादुरगढ़ सीट से बीजेपी के नरेश कौशिक को 38341 वोट के साथ जीत हासिल की. दूसरे नंबर पर 33459 वोट के साथ कांग्रेस के राजेंद्र सिंह जून रहे. इस बार चुनाव में बीजेपी से नरेश कौशिक, कांग्रेस से राजेंद्र सिंह जून, जेजेपी से संजय दलाल मैदान में हैं. बहादुरगढ़ विधानसभा सीट से कुल 17 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

बादली

बादली विधानसभा पर अभी बीजेपी का कब्जा है. साल 2014 विधानसभा चुनाव में बादली सीट से बीजेपी के ओम प्रकाश धनखड़ ने 41549 वोट हासिल कर विधायक चुने गए थे. दूसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी कुलदीप वत्स रहे. जिन्हें 32283 वोट मिले थे. तीसरे नंबर पर इनेलो के धीरपाल सिंह थे. इस बार के विधानसभा चुनाव में बादली सीट से कुल 15 उम्मीदवार मैदान में हैं. बीजेपी ने ओेमप्रकाश धनखड़ पर एक बार फिर दांव खेला है कांग्रेस ने कुलदीप वत्स, इनेलो से महाबीर गुलिया, जेजेपी से संजय कबलाना मैदान में हैं.

Share Now

\