हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट-राहुल, प्रियंका गांधी, सोनिया-मनमोहन सहित ये है 40 नाम

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के बाद अब कांग्रेस (Congress) ने भी शुक्रवार को अपने स्टार प्रचारकों (Star Campaigners) की लिस्ट जारी कर दी है. बताना चाहते है कि कांग्रेस की प्रचारकों की लिस्ट में सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, गुलाम नबी आजाद, अहमद पटेल, कैप्टन अमरिंदर सिंह, सहित 40 बड़े नेताओं के नाम का समावेश है

राहुल गांधी, प्रियंका,सोनिया-मनमोहन सिंह (Photo Credits-PTI)

चंडीगढ़. हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election 2019) के लिए बीजेपी के बाद अब कांग्रेस (Congress) ने भी शुक्रवार को अपने स्टार प्रचारकों (Star Campaigners) की लिस्ट जारी कर दी है. बताना चाहते है कि कांग्रेस की प्रचारकों की लिस्ट में सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Former Prime Minister Manmohan Singh), राहुल गांधी (Rahul Gandhi), प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra), गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad), अहमद पटेल, पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह,  मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath), कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) और राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) सहित 40 बड़े नेताओं के नाम का समावेश है. वही इस लिस्ट में कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) का नाम शामिल नहीं किया गया है.

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए 21 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. जबकि चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे. 90 सीटों वाली हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल 2 नवंबर को समाप्त हो रहा है. यह भी पढ़े-हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट-पीएम मोदी, अमित शाह, योगी-राजनाथ सिंह सहित ये है 40 नाम

कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, राहुल गांधी, प्रियंका सहित 40 नेताओं को मिली जगह-

ज्ञात हो कि हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election 2019) के लिए नामांकन पत्र भरने की आखिरी तारीख 4 अक्टूबर यानि आज थी और नामांकन वापस लेने की तारीख 7 अक्टूबर रखी गई है.

गौरतलब है कि इससे पहले शुक्रवार दोपहर बीजेपी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election) के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. इसमें  पीएम मोदी (PM Modi), अमित शाह (Amit Shah), नितिन गड़करी सहित कुल 40 लोगों के नाम का समावेश है.

Share Now

\