सुषमा स्वराज के निधन के साथ ही मैंने अपनी बड़ी बहन को खो दिया: हरसिमरत कौर बादल

केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने बुधवार को कहा कि पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन से देश ने एक महान नेता और उन्होंने अपनी बड़ी बहन को खो दिया है. साझा की गई तस्वीर में सुखबीर लाल रंग का पारंपरिक फुलकारी वाला हाथ का पंखा पकड़े और सुषमा और हरसिमरत हंसती हुई दिख रही हैं.

हरसिमरत कौर बादल और दिवंगत सुषमा स्वराज (Photo Credits : File Photo)

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल (Harsimrat Kaur Badal) ने बुधवार को कहा कि पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) के निधन से देश ने एक महान नेता और उन्होंने अपनी बड़ी बहन को खो दिया है. हरसिमरत ने ट्वीट किया, "आज भारत ने एक महान नेता, विश्व ने एक आर्दश इंसान और मैंने एक बड़ी बहन को खो दिया."

सुषमा के साथ ही अपनी और पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री व अपने पति सुखबीर बादल की एक तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने कहा, "पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के जाने से खाली हुई जगह को कभी नहीं भरा जा सकता. 'वाहेगुरु' उन्हें शांति दें और अपनी शरण में आश्रय दें."

यह भी पढ़ें : सुषमा स्वराज के निधन पर सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने जताया शोक

साझा की गई तस्वीर में सुखबीर लाल रंग का पारंपरिक फुलकारी वाला हाथ का पंखा पकड़े और सुषमा और हरसिमरत हंसती हुई दिख रही हैं.

Share Now

\