चंडीगढ़: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (NDA) में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की सबसे पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) के कोटे से मंत्री हरसिमरत कौर बादल (Harsimrat Kaur Badal) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. बता दें कि किसानों से संबंधित तीन विधेयकों को लेकर पंजाब (Punjab) और हरियाणा (Haryana) के किसानों में असंतोष बढ़ता ही जा रहा है.
केंद्र की एनडीए सरकार के सहयोगी अकाली दल ने इस मामले में अपने सांसदों को व्हिप जारी किया और संसद के मॉनसून सत्र में आने वाले इन विधेयकों के खिलाफ वोट करने को कहा है. कांग्रेस और अन्य विधेयक दल का तर्क है कि यह एमएसपी प्रणाली द्वारा किसानों को प्रदान किए गए सुरक्षा कवच को कमजोर कर देगा और यह बिल बड़ी कंपनियों द्वारा किसानों के शोषण की स्थिति को जन्म देगा.
यह भी पढ़ें- देश की खबरें | हरसिमरत कौर बादल ने बठिंडा, फरीदकोट में मनरेगा कोष के ‘गबन’ का आरोप लगाया, जांच की मांग की
वहीं सदन में विधेयक पर चर्चा करते हुए कांग्रेस के रवनीत सिंह बिट्टू ने इस विधेयक को किसानों के लिए काला कानून बताया है. पुरे पंजाब एवं हरियाणा में इस विधेयक को लेकर किसान अपना विरोध जता रहे हैं और जगह-जगह पर रास्ता जाम कर रहे हैं.
भारतीय किसान यूनियन के महासचिव हरिंदर सिंह (Harinder Singh) ने इन बिलों को कोरोना वायरस महामारी से भी बदत्तर करार दिया है. उन्होंने कहा है कि यदि इन्हें लागू किया गया तो किसान, आढ़तिये और कृषि मजदूर बुरी तरह प्रभावित होंगे.