हरदोई लोकसभा सीट 2019 के चुनाव परिणाम: जानें उत्तर प्रदेश की इस सीट से कौन बन रहा है सांसद

हरदोई (Hardoi) लोकसभा सीट की सियासत नरेश अग्रवाल (Naresh Agrawal) के इर्द-गिर्द घूमती है. अग्रवाल मौजूदा समय में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) में हैं और इस सीट पर फिलहाल बीजेपी का कब्जा भी है.

हरदोई लोकसभा सीट (Photo Credits: File Photo)

Hardoi Lok Sabha Election Results 2019: लोकसभा चुनाव 2019 जो रविवार 19 मई को संपन्न हुए उनके शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के हरदोई लोकसभा सीट का भी रुझान आ रहा हैं. इस सीट से भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के जय प्रकाश वर्मा वहीं महागठबंधन के तहत सपा की ऊषा वर्मा मैदान में हैं. लोकसभा चुनावों के लिहाज से उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 80 लोकसभा सीट हैं. प्रदेश में सातों चरणों में मतदान किए गए थे. रविवार को आये ज्यादातर एग्जिट पोल के नतीजों में एसपी-बीएसपी और राष्ट्रीय लोकदल के गठबंधन को बीजेपी से आगे रहने का अनुमान लगाया गया है.

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: अखिलेश यादव ने आजमगढ़ सीट से किया नामांकन

हरदोई लोकसभा सीट पर 2011 के जनगणना के मुताबिक कुल जनसंख्या 25,84,173 है. इसमें 85.55 फीसदी ग्रामीण औैर 14.45 शहरी आबादी है. लोकसभा सीट पर 2017 के मुताबिक 17,69,870 मतदाता और 1,857 मतदान केंद्र हैं. अनुसूचित जाति की आबादी इस सीट पर 30.79 फीसदी और अनुसूचित जनजाति की आबादी 0.01 फीसदी है. इसके अलावा मुस्लिम मतदाताओं की संख्या करीब 13 फीसदी के करीब है.

हरदोई (Hardoi) लोकसभा सीट से इस बार बीजेपी के लिए जय प्रकाश वर्मा मैदान में ताल ठोक रहे हैं. वहीं महागठबंधन के तहत सपा ने ऊषा वर्मा को मैदान में उतारा है. कांग्रेस के लिए वीरेंद्र कुमार वर्मा इस सीट से हुंकार भरेंगे.

Share Now

\