हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: पीएम मोदी बोले-मुझे खुशी है कि करतारपुर कॉरिडोर का काम जल्द पूरा हो रहा है और हमें सात दशक पहले हुई राजनीतिक गलती को ठीक करने का मौका मिला
पीएम मोदी (Photo Credits-ANI Twitter)

चंडीगढ़. हरियाणा में विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election 2019) के लिए महज कुछ ही दिन बचे हुए है. सूबे में बीजेपी (Bhartiya Janta Party) एक बार फिर सत्ता में वापसी के लिए पूरा जोर लगा रही है. राज्य में चुनाव प्रचार कर रहे पीएम मोदी (PM Narendra Modi) बीजेपी के लिए वोट मांग रहे है. साथ ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लिए माहौल बना रहे है. इसी कड़ी में आज प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि मैं कुरुक्षेत्र (Kurukshetra) ऐसे समय में आया हूं जब पूरा देश गुरु नानक देव जी का 550वां प्रकाश पर्व मनाने जा रहा है. ये प्रकाश पर्व पूरे विश्व में भव्य तरीके से मनाया जाए, इसके लिए हमारी सरकार पुरे इंतजाम कर रही है.

पीएम मोदी (PM Modi) ने आगे कहा कि मुझे खुशी है कि करतारपुर कॉरिडोर परियोजना (Kartarpur Corridor) पूरी होने वाली है.साथ ही हम भाग्यशाली हैं कि हमें सात दशक पहले हुई राजनीतिक और रणनीतिक विफलता को कुछ हद तक ठीक करने का मौका मिला है. यह भी पढ़े-हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: दादरी से पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला, कहा- देश की पीठ पर छुरा मत घोंपिए

पीएम बोले-मुझे खुशी है कि करतारपुर कॉरिडोर का काम जल्द पूरा हो रहा है

ज्ञात हो कि इससे पहले पीएम मोदी (PM Modi) ने हरियाणा के चरखी दादरी में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने कहा कि मैं दो दिन से हरियाणा में हूं. हवा का रुख साफ-साफ पता लग रहा है, भारतीय जनता पार्टी (BJP) हरियाणा की सत्ता में वापसी करने जा रही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आगे कहा कभी 2-3 सीटों वाली भारतीय जनता पार्टी (BJP) आज हरियाणा में लगातार दूसरी बार सरकार बनाने की स्थिति में है और ये सब आपके आशीर्वाद और प्रेम के चलते हुआ है.