BJP की महिला नेता के चरित्र पर था पति को शक, सिर और सीने में गोली मारकर की हत्या
मृतक बीजेपी की महिला नेता मुनेश गोदरा ( फोटो क्रेडिट- Facebook)

हरियाणा के गुरुग्राम में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की एक महिला नेता मुनेश गोदरा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक महिला मुनेश गोदरा की हत्या शनिवार देर रात उनके पति ने ही कर दी. इस घटना के बाद से आरोपी पति सुनील फरार हैं. रिपोर्ट के मुताबिक दोनों में अक्सर झगड़े हुआ करते थे. पुलिस को हत्या की जानकारी रविवार के दिन मिली. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक मुनेश गोदरा हरियाणा के चरखी दादरी में राजनीतिक रूप से एक्टिव थी.

दरअसल मुनेश गोदरा के पति को यह पसंद नहीं था कि उनकी  पत्नी किसी से मिले या बात करें. इसके अलावा उन्हें अपनी पत्नी के चरित्र पर भी शक था. इस वजह से दोनों के बीच अक्सर झगड़े हुआ करते थे. ठीक इसी तरह का झगड़ा उनका शनिवार की रात को एक वीडियो कॉल को लेकर हुआ. दोनों में झगड़ा काफी बढ़ गया और उसके बाद पति सुनील गोदरा आगबबूला हो उठा. जिसके बाद उसने अपनी सर्विस रिवाल्वर से अपनी पत्नी पर फायरिंग कर दी.

इस घटना में सुनील ने अपनी पत्नी मुनेश गोदरा के सिर और सीने पर गोलियां मारी. जिसके बाद उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी पति की तलाश भी शुरू कर दी गई है. मृतक मुनेश के पति एक निजी कंपनी में काम करते थे. फिलहाल वो फरार हैं. वहीं पुलिस वारदात के पीछे के कारणों के तह तक पहुंचने के कवायद में पुलिस जुट गई है.