Gurudwara Kartarpur Sahib: पाकिस्तान ने करतारपुर साहिब का प्रबंधन पीएसजीपीसी से छीना, हरसिमरत कौर बादल ने कहा- मैं इसकी भर्त्सना और निंदा करती हूं
करतारपुर साहिब, पाकिस्तान के पीएम इमरान खान और हरसिमरत कौर बादल (Photo Credits-PTI)

नई दिल्ली, 5 नवंबर. पाकिस्तान (Pakistan) अपनी हरकतों को लेकर अक्सर चर्चा में बना रहता है.इसी बीच पाक द्वारा करतारपुर साहिब गुरूद्वारे (Gurudwara Kartarpur Sahib) को लेकर लिए गए उसके एक फैसले की कड़ी आलोचना भारत में शुरू हो गई है. पंजाब की शिरोमणि अकाली दल की नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल (Harsimrat Kaur Badal) ने पाकिस्तान के इस फैसले पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि मैं इसकी भर्त्सना और निंदा करती हूं.

शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल ने पुरे मामले पर कहा कि पाकिस्तान ने करतारपुर साहिब की मैनेजमेंट गुरुद्वारा कमेटी से लेकर एक प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कमेटी को देने का निर्णय किया है. विश्व के इतिहास में किसी अल्पसंख्यक समुदाय के साथ ये पहले कभी नहीं हुआ होगा जो पाकिस्तान ने किया है. यह भी पढ़ें-Kartarpur Gurdwara: पाकिस्तान की नई चाल, करतारपुर गुरुद्वारे का रख-रखाव अब ISI की निगरानी में होगा, DSGMC ने जताई नाराजगी

ANI का ट्वीट-

हरसिमरत कौर बादल ने सवाल पूछते हुए कहा कि जिस कमेटी को आपने (पाकिस्तान) मैनेजमेंट सौंपी है उसमें एक भी सिख नहीं है. वो सिख धर्म और उसकी मर्यादा के बारे में क्या जानते हैं? मैं इसकी भर्त्सना और निंदा करती हूं. उन्होंने आगे पाकिस्तान से पूछा कि आपके धार्मिक स्थान भी दूसरे देशों में हैं अगर आपके साथ ऐसा किया जाता तो आपको कैसा लगता.