Gujarat Poll of Exit Polls: गुजरात में बीजेपी की आंधी, कायम है मोदी मैजिक, एग्जिट पोल्स में BJP को बहुमत का अनुमान
पीएम मोदी, सीएम केजरीवाल और राहुल गांधी (Photo: PTII)

Gujarat Poll of Exit Polls 2022: गुजरात के एग्जिट पोल्स में BJP की सत्ता में फिर हो वापसी सकती है. आज गुजरात चुनाव का दूसरा चरण समाप्त हुआ. वोटिंग खत्म होने के बाद एग्जिट पोल जारी किए जा रहे हैं. गुजरात के लिए जारी किए गए एग्जिट पोल में बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है. Gujarat Election 2022: गुजरात के तीन गांवों में पानी की कमी, चुनाव के दौरान लोगों ने वोटिंग का किया बहिष्कार

Gujarat India Today-Axis My India Gujarat Exit Polls 

इंडिया टुडे और एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में भाजपा 150 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत से राज्य में सरकार बनाती नजर आ रही है. एग्जिट पोल की मानें, तो भाजपा को 129 से 151 सीट, कांग्रेस को 16 से 30 सीट, आप को 9 से 21 सीटें, जबकि अन्य को 2 से 6 सीट मिलने का अनुमान है.

Gujarat ABP C-Voter Exit Poll

एबीपी और सी-वोटर के एग्जिट पोल में भाजपा को पूर्ण बहुमत का अनुमान जताया गया है. एग्जिट पोल की मानें, तो भाजपा को 128 से 140 सीट, कांग्रेस को 31 से 43 सीट, आप को 3 से 11 सीटें, जबकि अन्य को 0 से 6 सीट मिलने का अनुमान है.

Times Now Gujarat Exit Polls

टाइम्स नाऊ के एग्जिट पोल में भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाती नजर आ रही है. एग्जिट पोल की मानें, तो भाजपा को 131 सीट, कांग्रेस को 41 सीट, आप को 6 सीटें, जबकि अन्य को 4 सीट मिलने का अनुमान है.

TV9 Bharat Varsh Gujarat Exit Polls

टीवी 9 भारतवर्ष के एग्जिट पोल में गुजरात चुनाव में भाजपा को 125-130 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. वहीं, कांग्रेस को 40 से 50 और आप को केवल 3-5 सीटें मिलने का अनुमान जताया है, जबकि अन्य के खाते में 3 से 7 सीटें जाती नजर आ रही है.

 

Republic Gujarat Exit Polls

रिपब्लिक न्यूज के एग्जिट पोल में भाजपा के पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी का अनुमान जताया गया है. एग्जिट पोल के मुताबिक, भाजपा को 128 से 148 सीट, कांग्रेस को 30-42 सीट, आप को 2 से 10 सीटें, जबकि अन्य को 0 से 3 सीट मिलने का अनुमान है.

NewsX Jan Ki Baat Gujarat Exit Polls

न्यूज एक्स और जन की बात के एग्जिट पोल में भाजपा को पूर्ण बहुमत का अनुमान जताया गया है. एग्जिट पोल की मानें, तो भाजपा को 117 से 140 सीट, कांग्रेस को 34-51 सीट, आप को 6 से 13 सीटें, जबकि अन्य को 1 से 2 सीट मिलने का अनुमान है.