Gujarat New CM: बीजेपी विधायक दल की बैठक कल! गुजरात को रविवार को मिल सकता है नया मुख्यमंत्री, नितिन पटेल-मांडविया रेस में सबसे आगे

गुजरात में सियासी उलटफेर के बीच मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उनके इस्तीफे के बाद सियासी सरगर्मी बढ़ गई हैं. राज्य की कमान किसके हाथों में सौंपी जाए बीजेपी की तरफ से कल विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. जिस बैठक में विधायक दल का नेता चुनाव जाना है.

नितिन पटेल व मनसुख मांडविया (Photo Credits PTI)

गांधीनगर: गुजरात में सियासी उलटफेर के बीच मुख्यमंत्री विजय रूपाणी (Vijay Rupani) ने शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उनके इस्तीफे के बाद सियासी सरगर्मी बढ़ गई हैं. बीजेपी की तरफ से तलाश शुरू हो गई है कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए किसके हाथ में राज्य की कमान सौंपी जाए. ताकि गुजरात में बीजेपी की एक बार फिर से वापसी हो सके. इस बीच मुख्यमंत्री पद की रेस में जो संभावित चेहरे सबसे आगे चल रहे हैं. उसमें गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया का नाम शामिल हैं. ऐसे में राज्य की कमान किसके हाथों में सौंपी जाए बीजेपी की तरफ से कल विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. जिस बैठक में विधायक दल का नेता चुनाव जाना है.

बीजेपी विधायक दल की बैठक से पहले गांधीनगर के बीजेपी कार्यालय (BJP Office) में पार्टी के नेताओं की बैठक चल रही हैं. इस बैठक शामिल होंने के लिए नितिन पटेल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया पहुंचे हैं. वहीं पार्टी की तरफ से खबर है कि अमित शाह (Amit Shah) आज रात गुजरात पहुंचने वाले हैं. उनके बीच राज्य की कमान किसके हाथों में सौंपी जाए. एक दौर की फिर से बैठक होने वाली हैं. यह भी पढ़े: Vijay Rupani Resigns: गुजरात में बड़ा सियासी उलटफेर, विजय रुपाणी ने सीएम पद से दिया इस्तीफा

बता दें कि गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने आज अपने पद से इस्तीफे देते हुए राजभवन में संवाददाताओं से कहा, मैं मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे रहा हूं. मुझे राज्य की इतने दिन सेवा करने का मौका दिया गया. इसलिए मैं पीएम मोदी और पार्टी को धन्यवाद देता हूं.

विजय रूपाणी से जब यह पूछा गया कि चुनाव के लिए चेहरा कौन होगा, रूपाणी ने कहा, मैं संगठन का सिर्फ एक कार्यकर्ता हूं और आगे भी रहूंगा. आगामी राज्य विधानसभा चुनावों के लिए निश्चित रूप से हमारे पीएम मोदी चेहरा होंगे, उन्होंने कहा, पार्टी मुझे जो भी जिम्मेदारी देगी, मैं उसे स्वीकार करूंगा.

विजय रूपाणी ने 7 अगस्त 2016 को राज्य के मुख्यमंत्री का पद ग्रहण किया था और वह गुजरात विधानसभा में राजकोट पश्चिम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. (इनपुट एजेंसी के साथ)

Share Now

\