कांग्रेस को बड़ा झटका, अल्पेश ठाकोर बनें रहेंगे विधायक, गुजरात हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका

गुजरात हाईकोर्ट से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. बता दें कि अल्पेश ठाकोर को विधायक पद से हटाने की याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है. हाईकोर्ट ने कहा है कि ये पूरा मामला गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष को पता है और उनकी जानकारी में है, इसलिए वही इस मामले में फैसला लेंगे.

अल्पेश ठाकोर (Photo Credits-ANI Twitter)

अहमदाबाद. गुजरात हाईकोर्ट (Gujarat High Court) से कांग्रेस (Congress) को बड़ा झटका लगा है. बता दें कि अल्पेश ठाकोर (Alpesh Thakor) को विधायक पद से हटाने की याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है. हाईकोर्ट ने कहा है कि ये पूरा मामला गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष को पता है और उनकी जानकारी में है, इसलिए वही इस मामले में फैसला लेंगे. जानकारी के लिए बताना चाहते है कि गुजरात कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष से अपील की थी कि अल्पेश ठाकोर (Alpesh Thakor) ने पार्टी के सभी पद से इस्तीफा दिया है तो उनका विधायक पद रद्द किया जाए.

बावजूद इसके कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष के जरिए कार्रवाई ना होने पर गुजरात हाईकोर्ट (Gujarat High Court) का दरवाजा खटखटाया था. अब जब हाईकोर्ट ने याचिका को खारिज कर दिया तो अल्पेश ठाकोर (Alpesh Thakor) 5 जुलाई 2019 को होने वाले राज्यसभा चुनाव में वोट डाल सकेंगे. यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2019 से पहले कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, अल्पेश ठाकोर ने छोड़ी पार्टी?

ज्ञात हो कि इससे पहले अल्पेश ठाकोर (Alpesh Thakor) ने भी गुजरात हाईकोर्ट (Gujarat High Court) में एक हलफनामा दाखिल किया था, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि वह अभी कांग्रेस में हैं और इस्तीफा नहीं दिया है.

वही अल्पेश ठाकोर (Alpesh Thakor) ने यह भी कहा कि सोशल मीडिया में जो इस्तीफा वायरल हो रहा था, उसे आधिकारिक नहीं माना जा सकता है. अभी इस पर कांग्रेस (Congress) का औपचारिक बयान भी नहीं आया है.

Share Now

\