गुजरात बीजेपी नेता जीतू वघानी के बिगड़े बोल, कहा- चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस के नेताओं को पागलखाने जाना पड़ सकता है

गुजरात बीजेपी प्रमुख जीतू वघानी का एक बयान आया है. उन्होंने अपने बयान में कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा है कि लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस नेताओं को पागलखाने में भर्ती होना पड़ सकता है

बीजेपी नेता जीतू वघानी ( Photo Credtis Facebook)

गांधीनगर: लोकसभा 2019 का चुनाव खत्म हो गया है. लेकिन राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के बीच छिड़ी चुनावी जंग रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में गुजरात बीजेपी प्रमुख जीतू वघानी (Jitu Vaghani) का एक बयान आया है. उन्होंने अपने बयान में कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा है कि लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस के नेताओं को पागलखाने में भर्ती होना पड़ सकता है. वघानी ने इस बात को गुजरात विधानसभा में विपक्ष के नेता परेश धानानी के एक ट्वीट के जवाब में दिया है.

दरअसल अमरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार धानानी ने सोमवार को ट्वीट कर एग्जिट पोल्स की विश्वसनीयता पर सवाल उठाया जिनमें बीजेपी को आसान जीत मिलने का अनुमान जताया गया है. धानानी के ट्वीट को जीतू वघानी ने जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के अनुमान वाले एग्जिट पोल पर सवाल नहीं उठाया था. उन्होंने गांधीनगर में कहा, ''तब उन्हें नहीं लगा कि लोग मूर्ख है क्योंकि कांग्रेस जीत रही थी. कांग्रेस नेताओं ने हार को पचाने की क्षमता खो दी है. विपक्षी पार्टी के नेताओं की मानसिकता को देखते हुए मुझे लगता है कि 23 मई को असल में चुनाव नतीजे आने के बाद उन्हें पागलखाने में भर्ती कराना पड़ सकता है.'' यह भी पढ़े: बीजेपी नेता गोपाल भार्गव का विवादित बयान, कहा- दिग्विजय सिंह की उंगलियों और मुंह में ‘गुप्त रोग’

कांग्रेस ने दिया जवाब

बीजेपी नेता जीतू वघानी के इस बयान का कांग्रेस पार्टी ने विरोध जताया है. कांग्रेस नेता हिमांशु पटेल ने कहा कि ''वघानी ने सभी सीमाएं लांघ दी. मुझे लगता है कि उन्हें डॉक्टरों से अपनी मानसिक जांच कराने की जरुरत है. आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद वोटों की गिनती 23 मई यानी कल होने जा रही है.

Share Now

\