गुजरात निकाय चुनाव में BJP की बड़ी जीत, कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद राज्य के दो बड़े नेताओं ने दिया इस्तीफा
बीजेपी -कांग्रेस (Photo Credits ANI)

गांधीनगर: गुजरात में नगरपालिकाओं, जिला पंचायतों और तालुक पंचायतों के लिए 28 फरवरी को हुए मतदान के बाद वोटों की गिनती मंगलवार को हुई. वोटों के गिनती के बाद आये चुनाव परिणाम के नतीजों के अनुसार कांग्रेस (Congress) को जहां करारी हार का मुंह देखना पड़ा है. जिसके बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित चावड़ा और विधायक दल के नेता परेश धनानी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. वहीं बीजेपी (BJP) सबसे बड़ी पार्टी के रूप में चुनाव जीत कर आई है. गुजरात निकाय चुनाव (Gujarat Local Body Election) में हार के बाद कांग्रेस के नेताओं में जहां मायूसी दिखी, वहीं जीत से उत्साहित बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की तरफ से बधाई देने के साथ ही मिठाई बांटी गई.

गुजरात में बीजेपी की धमाकेदार जीत हासिल करते हुए 31 जिला पंचायतों के साथ ही 231 तालुका पंचायतों में से 196 में और 81 नगरपालिकाओं में से 74 में स्पष्ट बहुमत हासिल किया है. वहीं कांग्रेस ने केवल एक नगरपालिका और 18 तालुका पंचायतों में स्पष्ट बहुमत हासिल किया. वहीं एआईएमआईएम और आप ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. इससे पहले गुजरात में पिछले महीने हुए निकाय चुनावों के पहले चरण में बीजेपी ने सभी 6 नगर निगमों में जीत हासिल की थी. यह भी पढ़े: Gujarat Election Results 2021: गुजरात निकाय चुनावों में भाजपा की बढ़त बरकरार, AAP का शानदार प्रदर्शन जारी 

वहीं दूसरे चरण के चुनावों के लिए मतगणना सुबह नौ बजे शुरू हुई और भाजपा ने 8,470 सीटों में से 6,236 सीटें जीतकर कांग्रेस को काफी पीछे छोड़ दिया. चार सीटों पर स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है. कांग्रेस केवल 1,805 सीटें जीत पाई है. आम आदमी पार्टी और एआईएमआईएम ने क्रमश: 42 और 17 सीटें जीतीं. असदुदीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने अरावली जिले के मोडासा नगरपालिका में 9 सीटें जीती. इसके साथ ही उसने एक सीट भरूच में और सात सीटें पंचमहाल के गोधरा में जीती,आम आदमी पार्टी ने 31 सीटें तालुका पंचायत, दो सीटें जिला पंचायत में और नौ सीटें नगरपालिका में जीती.

गुजरात निकाय चुनाव में बीजेपी को मिली सफलता पर पीएम मोदी ने भी ख़ुशी जाहिर की. मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘गुजरात में नगरपालिका, तालुका पंचायत और जिला पंचायत के चुनाव के परिणामों से संदेश साफ है कि राज्य की जनता बीजेपी के विकास और सुशासन के एजेंडे के साथ मजबूती से खड़ी है. बीजेपी के प्रति दृढ़ विश्वास और स्नेह के लिए गुजरात की जनता के समक्ष मैं शीश झुकाता हूं. (इनपुट एजेंसी के साथ)