गुजरात: कोरोना वायरस की चपेट में आए बीजेपी विधायक बलराम थवानी, अस्पताल में कराया गया भर्ती
बीजेपी और कांग्रेस के एक-एक विधायक महामारी से संक्रमित हो चुके हैं. एक कांग्रेस विधायक को दो हफ्ते पहले ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई. हालांकि बीजेपी विधायक का इलाज चल रहा है.
अहमदाबाद: गुजरात (Gujarat) में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी का दायरा बढ़ता चला जा रहा है. अब इसकी चपेट में अहमदाबाद (Ahmedabad) से बीजेपी विधायक बलराम थवानी (Balram Thawani) भी आ गए है. सोमवार को सत्तारूढ़ बीजेपी के नेता को कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
विधायक बलराम थवानी के कार्यालय ने एक बयान जारी कर इसकी पुष्टी की है. इस में कहा गया है कि विधायक को बीते कुछ दिन से बुखार था. जिसके बाद उनका कोविड-19 टेस्ट कराया गया. उनका कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है. बीजेपी विधायक बलराम थवानी ने पीटने के बाद NCP की महिला नेता को माना बहन, पार्टी ने नोटिस भेज मांगा जवाब
वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए गुजरात के तीसरे विधायक हैं. इससे पहले बीजेपी और कांग्रेस के एक-एक विधायक महामारी से संक्रमित हो चुके हैं. एक कांग्रेस विधायक को दो हफ्ते पहले ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई. हालांकि बीजेपी विधायक का इलाज चल रहा है. ज्ञात हो की अप्रैल महीने में कोरोना वायरस के कारण गुजरात कांग्रेस के नेता बदरुद्दीन शेख का निधन हो गया. वह अहमदाबाद नगर निगम में कांग्रेस पार्षद थे.
गुजरात में कोरोना वायरस से मौतों की संख्या बढ़कर मंगलवार को 1038 हो गई है. साथ ही संक्रमण नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या 16779 पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, राज्य में इस समय 5822 सक्रिय मामले हैं और 9919 मरीज स्वास्थ्य हो चुके है. संक्रमित मरीजों में से कई की हालत नाजुक होने पर वेंटिलेटर पर रखा गया है.