Budget 2019-20: सरकार की बाजार उधारी हुई 2.54 लाख करोड़, बजट अनुमान का 57 फीसदी पहुंचा
बजट (Photo Credits : File Photo)

नई दिल्ली : सरकार की बाजार उधारी इस साल जून महीने तक 2.54 लाख करोड़ रुपये हो गई जोकि बजट अनुमान का 57 फीसदी है. वित्त वर्ष के दौरान बाजार उधारी का बजट 4.48 करोड़ रुपये है. महालेखा नियंत्रक के अनुसार, पिछले साल की समान अवधि में उधारी की यह राशि बजट अनुमान का 31 फीसदी थी.

सरकार अपने राजकोषीय घाटे को पूरा करने के लिए निर्धारित डेटेड सिक्योरिटी और ट्रेजरी बिल के माध्यम से बाजार से फंड जुटाती है. इस वित्त वर्ष का राजकोषीय घाटा 3.3 फीसदी है.

यह भी पढ़ें : आर्थिक आंकड़े और मॉनसून की प्रगति तय करेंगे शेयर बाजार की चाल, 12 अगस्त को होगी मुद्रास्फीति के आंकड़ों की घोषणा

सरकार की सकल उधारी 7.06 लाख करोड़ रुपये का 60 फीसदी यानी 4.25 लाख करोड़ रुपये पहले ही ग्रहण किया जा चुका है जोकि पिछले साल की समान अवधि के 68 फीसदी से कम है. सरकार ने वित्त वर्ष 2019-20 में बाजार से 4.48 लाख करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है जोकि पिछले वित्त वर्ष के 4.47 लाख करोड़ रुपये से थोड़ी अधिक राशि है.