Inheritance Tax in India: ‘अमेरिका में 55% संपत्ति कर लेती है सरकार', कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के विरासत टैक्स वाले बयान पर मचा बवाल (Watch Video)
Photo- X

Inheritance Tax in India: इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा द्वारा संपत्ति कर को लेकर दिए गए एक बयान पर बवाल मचा हुआ है. दरअसल, सैम पित्रोदा ने कहा कि अमेरिका में विरासत कर लगता है. अगर किसी के पास 100 मिलियन डॉलर की संपत्ति है और वह मर जाता है, तो वह केवल 45% संपत्ति ही अपने बच्चों को सौंप सकता है. बचे हुए 55% सरकार ले लेती है. यह एक दिलचस्प कानून है. यह कानून मुझे सही लगता है.

अब उनके इस बयान पर सोशल मीडिया में जगं छिड़ गई है. जहां कुछ लोग इस सुझाव पर कड़ी आपत्ति जता रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग इसे अच्छी पहल साबित करने की कोशिश कर रहे हैं.

विरासत कर पर सैम पित्रोदा का बयान

सैम ने अपने बयान में आगे कहा है कि अमेरिकी कानून के मुताबिक, आपको अपनी आधी संपत्ति जनता के लिए छोड़नी पड़ती है. हालांकि, भारत में आपके पास ऐसा नहीं है. अगर किसी की संपत्ति 10 अरब है और वह मर जाता है, तो उसके बच्चों को 10 अरब मिलते हैं और जनता को कुछ नहीं मिलता. इसलिए लोगों को इस तरह के मुद्दों पर बहस और चर्चा करनी होगी. मुझे नहीं पता कि दिन के अंत में निष्कर्ष क्या होगा लेकिन जब हम धन के पुनर्वितरण के बारे में बात करते हैं, तो हम नई नीतियों और नए कार्यक्रमों के बारे में बात कर रहे हैं, जो लोगों के हित में हैं न कि केवल अति-अमीरों के हित में.

अपने बयान पर सैम ने दी सफाई

हालांकि, इस बयान पर सैम ने सफाई भी दी है. उन्होंने सोशल साइट X पर लिखा- यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अमेरिका में विरासत कर पर मैंने जो कहा, उसे मीडिया में तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है. प्रधानमंत्री ने कांग्रेस के घोषणापत्र के बारे में जो कहा था, उससे ध्यान भटकाने की कोशिश हो रही है. मैंने सिर्फ इतना कहा था कि ये ऐसे मुद्दे हैं जिन पर लोगों को चर्चा और बहस करनी होगी. इसका कांग्रेस सहित किसी भी पार्टी की नीति से कोई लेना-देना नहीं है.'किसने कहा कि 55% छीन लिया जाएगा? किसने कहा कि भारत में ऐसा कुछ होना चाहिए?