गोवा: कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, पार्टी के 2 विधायक बीजेपी में हुए शामिल

गोवा के सियासी संकट के बीच कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. एक ओर राज्य में जहां कांग्रेस अपनी सरकार सरकार बनाने की जद्दोजहद में थी वहीं इसके विपरीत पार्टी के दो विधायकों ने बीजेपी में शामिल होने का ऐलान कर दिया है.

बीजेपी में शामिल हुए 2 कांग्रेसी विधायक (Photo Credit- ANI)

नई दिल्ली: गोवा के सियासी संकट के बीच कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. एक ओर राज्य में जहां कांग्रेस अपनी सरकार सरकार बनाने की जद्दोजहद में थी वहीं इसके विपरीत पार्टी के दो विधायकों ने बीजेपी में शामिल होने का ऐलान कर दिया है. राजधानी दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात के बाद विधायकों ने यह बड़ा ऐलान किया है. इतना ही नहीं कांग्रेस छोड़ने का ऐलान करने वाले एक विधायक ने यह भी दावा किया है कि दूसरे कांग्रेस विधायक भी उनके संपर्क में हैं.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात के बाद विधायक सुभाष शिरोडकर ने बताया- हम बीजेपी में जा रहे हैं. आने वाले दिनों में हमारे साथ दो या तीन विधायक आ सकते हैं. इस बैठक में दोनों विधायकों के अवाला गोवा बीजेपी के अध्यक्ष विनय तेंदुलकर और मंत्री विनायक राणे भी बैठक में मौजूद थे.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों विधायकों ने अपने इस्तीफे गोवा विधानसभा अध्यक्ष प्रमोद सावंत को सौंप दिए हैं. बता दें कि दोनों विधायक आधी रात को गोवा से फ्लाइट लेकर दिल्ली के लिए रवाना हुए. इसके कुछ वक्त पहले गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे भी दिल्ली के लिए रवाना हुए थे. नहीं गिरेगी गोवा में BJP की सरकार, दो दिन के आराम के बाद काम पर लौट रहे है CM पर्रिकर

वहीं राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर हाल ही में दिल्ली एम्स से छुट्टी मिलने के बाद गोवा वापस पहुंच गए हैं. एम्स में उनका पेट संबंधी बीमारी का इलाज चल रहा था. फिलहाल राज्य की गोवा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के डॉक्टर उनके निवास स्थान दोना पाउला में उनका इलाज कर रहे हैं. कांग्रेस का कहना है कि इस वजह से राज्य में कामकाज ठप पड़ा है. विपक्ष की मांग है कि गोवा में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए.

Share Now

\