नहीं गिरेगी गोवा में BJP की सरकार, दो दिन के आराम के बाद काम पर लौट रहे है CM पर्रिकर
मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर (Photo Credit: IANS )

पणजी: अग्नाशय संबंधी बीमारी से पीड़ित गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर रविवार को विशेष विमान से गोवा पहुंचे. पर्रिकर लंबे समय से बीमार चल रहे हैं. जिसकी वजह से गोवा की बीजेपी सरकार डगमगाने लगी थी. जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई थी कि पर्रिकर सरकार कभी भी सत्ता से जा सकती है. इन्ही कयासों पर विराम लगाने के लिए सोमवार को गोवा बीजेपी की ओर से बयान जारी कर मनोहर पर्रिकर के दों दिन बाद वापस काम पर लौटने का ऐलान किया गया.

राजधानी पणजी में सोमवार दोपहर को बीजेपी विधायक दल की बैठक में भाग लेने के बाद गोवा बीजेपी के अध्यक्ष विनय तेंदुलकर ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर दो दिन आराम करेंगे और इसके बाद पार्टी के पदाधिकारियों तथा सरकारी अधिकारियों से मुलाकात करेंगे.

उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘मुख्यमंत्री की हालत में अब सुधार हो रहा है. वह पार्टी पदाधिकारियों और सरकारी अधिकारियों से मुलाकात करने से पहले दो दिन आराम करेंगे.’’

यह भी पढ़े- क्या गोवा में मनोहर पर्रिकर का विकल्प बनेंगे सुदीन धवलीकर?

राज्य में नेतृत्व में परिवर्तन के बारे में सवाल के जवाब में तेंदुलकर ने पूछा, ‘‘आप क्यों नेतृत्व में बदलाव चाहते हैं? मुख्यमंत्री पांच साल के लिए बने रहेंगे.’’

बीजेपी विधायक दल की बैठक के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह फैसला लिया गया कि मंत्री सप्ताह में कम से कम एक बार आम नागरिकों से मुलाकात करेंगे.

इससे पहले, मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान जारी कर कहा कि पर्रिकर एक सप्ताह तक आराम करेंगे. दूसरी तरफ गोवा कांग्रेस मनोहर पर्रिकर की सरकार को बर्खास्त कर उसे सरकार बनाने का मौका दिए जाने की मांग कर रही है.

बता दें कि गोवा की पर्रिकर सरकार में शामिल गोवा फॉरवर्ड पार्टी के विधायक ट्राजनो डिमेलो ने सोमवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया. डिमेलो का आरोप है कि बीजेपी सरकार राज्य में मछली माफियाओं का खुला समर्थन कर रही है. फारवार्ड पार्टी के तीन विधायकों को लेकर गोवा में बीजेपी सरकार को 23 विधायकों का समर्थन था. डिमेलो के बाद अब 22 विधायकों का समर्थन बचा है.