नई दिल्ली: गोवा में इन दिनों सियासी हलचल तेज हो गई है. एक ओर जहां कांग्रेस इस प्रयास में है कि राज्य में उनकी सरकार हो तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के लिए बुरी खबर आ रही है. कांग्रेस के 2 विधायक सोमवार आधी रात को दिल्ली के लिए रवाना हुआ हैं. ऐसे में अब कयास लगाए जा रहें हैं कि कि ये दोनों विधायक मंगलवार को बीजेपी में शामिल होने वाले हैं. बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि ये दोनों विधायक कांग्रेस से इस्तीफा देकर मंगलवार को बीजेपी में शामिल हो जाएंगे.
बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि कांग्रेस विधायक दयानंद सोपटे और सुभाष शिरोडकर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मंगलवार को दिल्ली में मुलाकात कर सकते हैं. वहीं राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर हाल ही में दिल्ली एम्स से छुट्टी मिलने के बाद गोवा वापस पहुंच गए हैं. एम्स में उनका पेट संबंधी बीमारी का इलाज चल रहा था. फिलहाल राज्य की गोवा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के डॉक्टर उनके निवास स्थान दोना पाउला में उनका इलाज कर रहे हैं.
#Visuals from Goa airport: Two Congress MLAs Subhash Shirodkar and Dayanand Sopte leave for Delhi with AYUSH Minister Shripad Naik. pic.twitter.com/7gYc9HHvqo
— ANI (@ANI) October 15, 2018
बता दें कि कांग्रेस विधायक दयानंद सोपटे ने 2017 में बीजेपी सीएम लक्ष्मीकांत पारसेकर को हराया था. वहीं शिरोडकर कांग्रेस की टिकट पर शिरोडा विधानसभा क्षेत्र से जीतकर आए थे. दोनों विधायक सोमवार आधी रात को गोवा से फ्लाइट लेकर दिल्ली के लिए रवाना हुए. इसी से ठीक पहले गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे भी दिल्ली के लिए निकले थे.
एयरपोर्ट पर मीडिया के सवालों पर सोपटे ने जवाब दिया कि मैं एक बिजनेस ट्रिप पर जा रहा हूं. वहीं जब शिरोडकर से इस संदर्भ में पूछा गया कि क्या आप बीजेपी में शामिल होने वाले हैं तो उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होगा तो आपको पता चल जाएगा.
कांग्रेस ने की है सरकार बनाने की मांग
कांग्रेस पार्टी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से आग्रह करते हुए उनका हस्तक्षेप मांगा है, ताकि वह गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा से कहें कि उन्हें सरकार बनाने का आमंत्रण दिया जाए. बीजेपी की राज्य कोर कमेटी और पार्टी के विधायिका दल आज पणजी में मुलाकात करेंगे. यह बैठक मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की बिगड़ती तबियत के मद्देनजर की जाएगी. पर्रिकर का स्वास्थ्य बीजेपी के लिए कठिन समय का दौर है, तो वहीं कांग्रेसी नेता अगर बीजेपी में शामिल होते हैं तो यह कांग्रेस के लिए बड़ा झटका होगा. अब देखना यह होगा कि गोवा में राजनीतिक संकट किस पार्टी को झेलना पड़ेगा.