GHMC Election Results 2020: ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) चुनाव के नतीजे आज शाम तक आ जाएंगे. मतगणना जारी है. शुरुवाती रुझान में बीजेपी के पलड़ा भारी है. बीजेपी रुझाने बहुमत ओर तेजी से बढ़ रही है. जबकि तेलंगाना राष्ट्र समिति (Telangana Rashtra Samithi) दूसरे और एआईएमआईएम (AIMIM) तीसरे पायदान पर है. जबकि कांग्रेस सबसे पीछे है. रुझान में मिली बहुत के बाद बीजेपी खेमे में खुशी की लहर है. बीजेपी सांसद डी अरविंद (BJP MP D Arvind) ने कहा कि BJP लीड कर रही है, हमें विश्वास था और आप शाम तक प्रदर्शन भी देखेंगे. उन्होंने कहा कि TRS पार्टी डर चुकी है इसकी वजह दुब्बका उपचुनाव में TRS हारी थी.
बीजेपी सांसद डी अरविंद ने कहा कि TRS और KCR पार्टी डरी हुई है. ये डर जो BJP ने TRS और KCR पार्टी में पैदा किया है ये हमें चाहिए और यही हमारी जीत है. उन्होंने कहा कि साल 2023 में यहां बीजेपी की सरकार बनेगी. लोग बदलाव चाहते हैं जो आपको यहां दिख रहा होगा. साल 2024 में हम मोदी जी को यहां से 15 लोकसभा सीट उपहार में देंगे. GHMC Election Results 2020: ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव की शुरुआती रुझानों में BJP 85 सीटों पर आगे, TRS -30 और AIMIM तीसरे नंबर पर.
ANI का ट्वीट:-
The transformation has started in the state of Telangana. You have seen Lok Sabha election results then Dubbaka by-election & now GHMC. Let us wait till the evening, but it is clear message to TRS that people want change: Telangana BJP MP D Arvind #GHMCPolls pic.twitter.com/cNNROl9bFy
— ANI (@ANI) December 4, 2020
बता दें कि शुरुवाती जो रुझान अब तक सामने आए हैं. बीजेपी 88 सीटों पर आगे है. वहीं, 33 सीटों पर टीआरएस और 17 सीटों पर एआईएमआईएम आगे है. पिछले चुनाव में बीजेपी को महज 4 सीटों पर ही मिली थी. वहीं, माना जा रहा था कि अगर इस बार बीजेपी टीआरएस और एआईएमआईएम के बाद तीसरे नंबर पर जीत जाती है तो यह अपने आप में बड़ी बात साबित होगी. वैसे भी इस बार के निकाय चुनाव में जीत के लिए बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी. हैदराबाद नगर निगम में 150 सीटें हैं.