अमेरिकी सांसद जॉर्ज होल्डिंग ने जम्मू-कश्मीर में 'साहसी' कदमों के लिए की पीएम नरेंद्र मोदी की सराहना

अमेरिका के एक प्रभावशाली सांसद ने जम्मू-कश्मीर में संविधान के अस्थायी अनुच्छेद के प्रावधानों को रद्द करने के साहसी कदमों के लिये गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की. सांसद जॉर्ज होल्डिंग ने गुरुवार को सदन में कहा, "प्रधानमंत्री मोदी और संसद ने जो कदम उठाए हैं उनकी आवश्यकता थी, वे क्षेत्र में दीर्घकालिक स्थायित्व के लिये जरूरी हैं और इनकी सराहना की जानी चाहिए."

पीएम नरेंद्र मोदी और जॉर्ज होल्डिंग (Photo Credits: IANS/Twitter)

अमेरिका के एक प्रभावशाली सांसद ने जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में संविधान के अस्थायी अनुच्छेद के प्रावधानों को रद्द करने के साहसी कदमों के लिये गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की सराहना की. सांसद जॉर्ज होल्डिंग (George Holding) ने गुरुवार को सदन में कहा, "प्रधानमंत्री मोदी और संसद ने जो कदम उठाए हैं उनकी आवश्यकता थी, वे क्षेत्र में दीर्घकालिक स्थायित्व के लिये जरूरी हैं और इनकी सराहना की जानी चाहिए."

रिपब्लिकन सांसद ने कहा कि भारतीय संसद ने जम्मू-कश्मीर का दर्जा बदलने का कानून पारित करने के साथ ही उन प्रावधानों में भी बदलाव किया है जो, "आर्थिक विकास में बाधक थे और अलगाववाद की भावना को बढ़ावा देने वाले लगते थे." उन्होंने कहा, "हाल तक, कश्मीर अनुच्छेद 370 (Article 370) से चलता था, जो एक पुराना कानून था जिसे भारतीय संविधान ने अस्थायी तौर पर मान्यता दी थी. अनुच्छेद 370 उन लोगों के लिये भले ही अच्छा हो जिनके राजनीतिक संपर्क थे, लेकिन यह लोगों को आर्थिक अवसर उपलब्ध नहीं कराता था."

यह भी पढ़ें : चीन को रास नहीं आया जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का पुनर्गठन, भारत ने ऐसे दिया करारा जवाब

होल्डिंग ने कहा कि भारतीय संविधान के अस्थायी प्रावधान ने ध्रुवीकरण का माहौल बनाया जिसका राजनीतिक दोहन किया गया और पिछले कुछ दशकों में हजारों लोगों ने आतंकवादी हमलों में अपनी जान गंवाई. उन्होंने कहा, "पाकिस्तान स्थित कई समूह सीमा पार आतंकवाद फैलाने में सक्षम रहे जिससे यहां के लोगों और उनके परिवारों को काफी कुछ झेलना पड़ा और अर्थव्यवस्था हमेशा कमजोर रही." होल्डिंग ने कहा, इसलिये, मोदी सरकार को यह फैसला लेना था कि पुरानी नीति के साथ ही चला जाए या फिर क्षेत्र के वैधानिक दर्जे में बदलाव कर प्रगति के रास्ते पर बढ़े.

उन्होंने कहा, "मैडम स्पीकर, जम्मू-कश्मीर के लोग बेहतर के हकदार हैं और स्थिति को देखते हुए साहसी कदम उठाकर प्रधानमंत्री मोदी ने सही किया. जम्मू-कश्मीर के दर्जे में बदलाव को संसद द्वारा दो-तिहाई बहुमत से पारित किया गया जो सुधारों की आवश्यकता की जरूरत पर आम सहमति को दर्शाता है." सांसद ने कहा कि इन बदलावों के बाद भी यहां अशांति चाहने वाले लगातार हिंसा को बढ़ावा देने में लगे हैं.

होल्डिंग ने कहा, "पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूहों ने हाल ही में आम नागरिकों को बाहर निकलने, काम करने या सार्वजनिक स्थलों पर न जाने की चेतावनी देते हुए पोस्टर लगाए." उन्होंने कहा कि ये समूह सीमापार आतंकवाद में लिप्त हैं और इन्होंने नागरिकों तथा बच्चों पर हमले भी किये हैं. इन आतंकवादी समूहों ने सेब के कारोबार से जुड़े व्यापारियों और मजदूरों को भी निशाना बनाया.

Share Now

संबंधित खबरें

South Africa vs Pakistan 1st Test 2024 Day 3 Preview: साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच तीसरे दिन का खेल, यहां जानें, पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

South Africa vs Pakistan 1st Test 2024 Day 3 Live Streaming: तीसरे दिन साउथ अफ्रीका की नजरें पाकिस्तान को जल्दी ऑल आउट करने पर होगी, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

South Africa vs Pakistan, 1st Test Day 2 Full Highlights: दूसरे दिन का खेल खत्म, पाकिस्तान पर मंडराया हार का खतरा; यहां देखें दूसरे दिन का पूरा हाइलाइट्स

South Africa vs Pakistan, 1st Test Day 2 Stumps Scorecard: दूसरे दिन का खेल खत्म, दूसरी पारी में पाकिस्तान ने बनाए 3 विकेट खोकर 88 रन, मार्को जानसन ने चटकाए दो विकेट; यहां देखें दूसरे दिन का स्कोरकार्ड

\