लखनऊ: विश्व हिंदू परिषद के पूर्व नेता और हाल में हिंदुस्थान निर्माण दल (HND) का गठन करने वाले प्रवीण तोगड़िया (Pravin Togadia) ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश से 26 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई. तोगड़िया ने इन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करने के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि देश में नए सामाजिक-राजनीतिक नेतृत्व को लाने का समय आ गया है क्योंकि जिन राजनीतिक दलों ने इस देश पर राज किया है, वे यहां की सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक आवश्यकताओं की पूर्ति करने में विफल रहे हैं.
प्रवीण तोगड़िया मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी पार्टी इस बार कुल 100 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है. उन्होंने उत्तर प्रदेश की 26 सीटों से उम्मीदवार उतारने की घोषणा की है. वहीं इस मौके पर जब मीडिया से उनके सवाल किया कि वे भी लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि वाराणसी वे पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़े. ऐसी मांग वाराणसी की जनता और कार्यकर्ताओं की है. ऐसे में वे जनता की इस मांग को लेकर वे पार्टी के पदाधिकारियों के साथ मिलकर इस पर फैसला लेने वाले है. यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019: प्रवीण तोगड़िया बनाएंगे नई पार्टी, बिगाड़ सकते हैं बीजेपी का खेल
इन राज्यों के लिए भी जारी किया लिस्ट
प्रवीण तोगड़िया ने बताया कि हिंदुस्थान निर्माण दल (एचएनडी) की तरफ से उत्तर प्रदेश के लिए 26 उम्मीदवारों की लिस्ट तो घोषित तो की ही गई. वहीं उड़ीसा के 5, असम के 7, हरियाणा के एक, गुजरात की 9 सहित कुल 48 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई. जो इन राज्यों में विरोधी पार्टियों को कड़ी टक्कर देने वाले है.
यूपी से इन प्रत्याशियों को मिला टिकट
फैजाबाद से हरिशंकर मौर्य, अंबेडकरनगर से परशुराम पटेल, मछलीशहर ललाई सरोज, खलीलाबाद से राजेंद्र पटेल, , कौशांबी धीरेंद्र कुमार सरोज, कन्नौज ऋषि राजपूत लोध, सुल्तानपुर चंद्रिका प्रसाद वर्मा, आंवला दिनेश कश्यप, मोहनलालगंज रामहेत गौड, धौरहरा बलजीत कौर, चंदौली रामखिलावन यादव, अलीगढ़ विपेंद्रप्रताप सिंह, कैराना रेखा गुर्जर, , बरेली भानु प्रताप गंगवार,फिरोजाबाद मानवेंद्र प्रताप सिंह, लखीमपुर खीरी महेश वर्मा, उन्नाव नीलिमा गजेंद्र पटेल, झांसी धर्मेंद्र कुशवाहा, हमीरपुर नंदकिशोर प्रजापत, बांदा भूपेंद्र निषाद, प्रतापगढ़ रामखिलावन पटेल, बस्ती रोहित पाठक, जौनपुर शेषमणि मौर्य ,लालगंज जगधीराम कनौजिया, भदोही विनोद सम्राट कुशवाहा और सलेमपुर से आरपी जिज्ञासु.