गांधीनगर: कांग्रेस ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) पर अपने चुनावी हलफनामे में गलत जानकारी देने का आरोप लगते हुए चुनाव आयोग में शिकायत की है. पार्टी के नेताओं ने इस दौरान अमित शाह को गुजरात के गांधीनगर लोकसभा सीट (Gandhinagar Lok Sabha Seat) से उनके लड़ने को लेकर अयोग्य घोषित करने की मांग की है. कांग्रेस के नेताओं की तरफ से चुनाव आयोग (Election Commission) में किये गए शिकायत में कहा गया है कि अमित शाह ने नामांकन के दौरान चुनाव आयोग को दो जगहों पर गलत जानकारी दी है. इसलिए उनका नामांकन रद्द किया जाए.
कांग्रेस ने अमित शाह के खिलाफ चुनाव आयोग से की गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अपने चुनावी हलफनामे में सही जानकारी नहीं दी है, लिहाजा उन्हें चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित किया जाए. शिकायत के अनुसार अमित शाह ने गांधीनगर में एक प्लॉट के बारे में और दूसरा अपने बेटे के कर्ज के बारे में सही जानकारी नहीं दी है. अमित शाह के बेटे जय उनके गारंटर भी हैं. यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019: अमित शाह ने राहुल गांधी के खिलाफ खोला मोर्चा, कश्मीर में अलग प्रधानमंत्री की मांग पर रुख स्पष्ट करने को कहा
हलफनामे में अमित शाह ने प्रॉपर्टी की कीमत कम बताई है: कांग्रेस
मीडिया रिपोर्ट्स का जिक्र करते हुए कांग्रेस ने कहा कि शाह ने अपनी प्रॉपर्टी की कीमत कम बताई है जबकि सरकारी निर्देशों के अनुसार उस प्रॉपर्टी की कीमत 66.5 लाख है. लेकिन अमित शाह ने इस प्रॉपर्टी की कीमत 25 लाख बताई थी.वहीं कागजातों की जांच के दौरान सीजे चावड़ा ने शुक्रवार को शाह की उम्मीदवारी पर सवाल उठाते हुए दावा किया जब शाह राज्यसभा का चुनाव लड़ रहे थे तब उन्होंने घोषित किया था कि उन्होंने अपने बेटे जय शाह की कंपनी के लिए अपनी संपत्ति गिरवी रखकर 25 करोड़ रुपये का कर्जा लिया था, जिसका जिक्र हलफनामे में नहीं है.
बीजेपी प्रवक्ता भरत पांड्या ने दी सफाई
कांग्रस के इस शिकायत के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता भरत पांड्या ने सफाई देते हुए कहा है कि विपक्षी पार्टी और उसके उम्मीदवार अमित शाह की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. इसलिए ऐसा आरोप उनके खिलाफ लगा रहे हैं. जबकि ऋण चुका दिया गया है और गिरवी रखी संपत्ति को वापस ले लिया गया है.बता दें कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पहली बार गांधीनगर लोकसभा सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. गुजरात की 26 सीटों पर 23 अप्रैल को चुनाव होने हैं.