लोकसभा चुनाव 2019 (General Election 2019) के लिए बीजेपी पूरी तरह से तैयार हो चुकी है. नई रणनीति को डिजिटल प्लेटफार्म के जरिए उतारकर बीजेपी ताबड़तोड़ तरीके से पार्टी प्रचार में जुट गई है. 'अब की बार फिर मोदी सरकार' के नारे से 2019 आम चुनाव के मैदान में उतरी बीजेपी 'मोदी है मुमकिन है' है के नारे के बाद एक नया नारा लेकर आम चुनाव फतेह करने की तैयारी में है. आगामी चुनाव के लिए यह नारा खुद प्रधानमंत्री मोदी ने दिया है.
पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने ट्वीट किया 'आपका चौकीदार बिना डिगे खड़ा है और देश की सेवा कर रहा है. लेकिन यहां मैं अकेला नहीं हूं. हर वह शख्स जो भ्रष्टाचार, गंदगी, सामाजिक बुराई से लड़ रहा है वह चौकीदार है. जो भी देश के विकास के लिए काम कर रहा है वह चौकीदार है. आज हर भारतीय कह रहा है #MainBhichowkidar हूं.' यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: महागठबंधन को मात देने के लिए बीजेपी ने बदले अपने राजनीतिक समीकरण, इस बार 29 दलों से मिलाया हाथ
Your Chowkidar is standing firm & serving the nation.
But, I am not alone.
Everyone who is fighting corruption, dirt, social evils is a Chowkidar.
Everyone working hard for the progress of India is a Chowkidar.
Today, every Indian is saying-#MainBhiChowkidar
— Narendra Modi (@narendramodi) March 16, 2019
पीएम मोदी ने ट्विटर पर 3.45 मिनट का विडियो जारी किया है. इस विडियो में सरकार के कामों को भी दिखाया गया है. विडियो के अंत में मैं भी चौकीदार मुहिम के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 31 मार्च को शाम 6 बजे जुड़ने का आह्वान किया गया है.
देश में सात चरणों में चुनाव होगा. 11 अप्रैल को पहले दौर का मतदान होगा जबकि 19 मई को आखिरी व सातवें दौर की वोटिंग होगी. मतगणना 23 मई को होगी, इसी के साथ तय होगा कि देश में अगली सरकार किस पार्टी की बनने जा रही है. आंध्र प्रदेश, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और ओडिशा में लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव भी कराए जाएंगे.