लोकसभा चुनाव परिणाम 2019: राजनीति की पिच पर गौतम गंभीर हुए हिट, ईस्ट दिल्ली से जीत लगभग तय
गौतम गंभीर (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए डाले गए वोटों की गिनती अभी भी शुरू है. रुझान के हिसाब से बीजेपी 300 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करते हुए इतिहासिक जीत दर्ज कर रही है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इस चुनाव में कई ऐसे चर्चित चेहरों को भी टिकट दिया है. उन्हीं लोगों में एक चेहरा है क्रिकेट से राजनीति में कदम रखे गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) है. जिन्हें बीजेपी ने ईस्ट दिल्ली संसदीय सीर से टिकट दिया है. इस सीट से जिस तरह से रुझान आ रहे हैं. उसके अनुसार गौतम गंभीर चुनाव जीतते नजर आ रहे है.

ईस्ट दिल्ली लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने गौतम गंभीर को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा था तो आम आदमी पार्टी ने जीत का दंभ भरते हुए आतिशी मार्लेना (Atishi Marlena) को टिकट दिया. तो वहीं कांग्रेस ने इस सीट से अरविंदर सिंह लवली (Arvinder Singh Lovely) को टिकट दिया. लेकिन इन उम्मीदवारों में इस सीट से जनता गौतम गंभीर को वोट देकर चुनाव जीतते हुए नजर आ रही है. यह भी पढ़े: ईस्ट दिल्ली लोकसभा सीट: बीजेपी के गौतम गंभीर और आम आदमी पार्टी की आतिशी के बीच होगा मुकाबला, जानें सीट का पूरा इतिहास

बता दें कि राजनीति के मैदान पर गौतम गंभीर की एंट्री अचानक से ही हुई. पिछले वर्ष यानी 2018 में गौतम गंभीर ने आइपीएल की टीम कोलकाता को छोड़ा और दिल्ली के साथ जुड़ गए. दिल्ली की टीम ने गंभीर को कप्तानी सौंपी, लेकिन शुरुआती मैचों में ना तो गंभीर चले और ना ही उनकी कप्तानी. जिसके कुछ दिन बाद उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कह दिया और राजनीति में कदम रखते हुए 22 मार्च 2019 को बीजेपी में शामिल में शामिल हो गए थे. ज्ञात हो कि देश की राजधानी दिल्ली में कुल 7 लोकसभा की सीटें है. जिन सीटों पर छठें चरण 12 मई को वोट डालें गए थे.