लोकसभा चुनाव 2019: पश्चिम बंगाल में बीजेपी-टीएमसी की बीच झड़प, फेंका गया बम

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के कांकीनाड़ा में रविवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत हो गई. इस दौरान बम फेंका गया.

प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के उत्तर 24 परगना जिले के कांकीनाड़ा में रविवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत हो गई. इस दौरान बम फेंका गया. लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में पश्चिम बंगाल की नौ सीटों पर रविवार को मतदान जारी है. इनमें दमदम, बारासात, बसीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जादवपुर, कोलकाता दक्षिण और कोलकाता उत्तर निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं.

बादें कि आखिरी चरण में रविवार को पश्चिम बंगाल समेत 8 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान शुरू है. इस चरण में उत्तर प्रदेश की 13, बिहार की 8, पश्चिम बंगाल की 9, पंजाब की 13, मध्य प्रदेश की 8, झारखंड की 3, हिमाचल प्रदेश की 4 और चंडीगढ़ की एक सीट पर मतदान होगा. 23 मई को नतीजे आएंगे

Share Now

\