लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस प्रत्याशी आचार्य प्रमोद बोले, चुनाव जीते तो राम मंदिर निर्माण के मार्ग को आगे बढ़ाएंगे

इस बार लोकसभा चुनाव में गुम हो चुके राममंदिर मुद्दे को कांग्रेस पार्टी ने हवा दी है. लखनऊ लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार आचार्य प्रमोद कृष्णम ने रविवार को यहां कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर वह अयोध्या में राममंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करेंगे

अयोध्या में राम मंदिर (Photo Credit-PTI)

लखनऊ: इस बार लोकसभा चुनाव में गुम हो चुके राममंदिर मुद्दे को कांग्रेस पार्टी ने हवा दी है. लखनऊ लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) ने रविवार को यहां कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर वह अयोध्या में राममंदिर (Ram Temple) के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करेंगे. आचार्य प्रमोद ने पत्रकारों से कहा, "भारतीय जनता पार्टी राममंदिर पर केवल राजनीति करती है. प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) मंदिर निर्माण के लिए पांच सालों में पांच मिनट का समय नहीं निकाल पाए, जबकि उनकी पूर्ण बहुमत की सरकार है. चुनाव के बाद हम मंदिर निर्माण के लिए गंभीर प्रयास प्रारंभ करेंगे और कांग्रेस सरकार आने पर मंदिर का मार्ग प्रशस्त करेंगे. भाजपा मंदिर निर्माण को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है."

उन्होंने कहा, "इसके लिए सभी पक्षकारों और धर्मगुरुओं से वार्ता करेंगे. भाजपा मंदिर निर्माण के नाम पर सिर्फ प्रोपेगैंडा करती है. लेकिन उसने पांच सालों में कुछ नहीं किया। तीन तलाक पर तीन बार अध्यादेश ले आए, पर मंदिर निर्माण के लिए अध्यादेश नहीं लाए." यह भी पढ़े: उद्धव ठाकरे की आरएसएस को नसीहत, कहा- अगर राममंदिर के लिए आंदोलन की जरूरत है तो सरकार क्यों नहीं गिरा देते ?

आचार्य ने कहा कि वह तमाम मुस्लिम धर्मगुरुओं और उलेमाओं से मिल चुके हैं, पर ये लोग भी राममंदिर निर्माण के विरोधी नहीं हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद वह सभी पक्षकारों, मुस्लिम धर्मगुरुओं और संतों के साथ बैठकर मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त कराएंगे. कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा, "राम मंदिर का निर्माण विश्व के करोड़ों राम भक्तों की आस्था का सवाल है. आस्था के सवाल अदालत में हल नहीं हो सकते। सर्वोच्च न्यायालय ने भी बातचीत से मामला सुलझाने के लिए व्यवस्था दी है."

 

Share Now

\